Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC CGL Answer Key out Jharkhand CGL Answer Key 21 question cancel candidates will get marks

JSSC CGL Answer Key: सीजीएल परीक्षा के 21 प्रश्न रद्द, छात्रों को मिलेंगे पूरे अंक

JSSC CGL: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) में पूछे गए प्रश्नों का अंतिम मॉडल उत्तर जारी कर दिया है। आयोग ने माना है कि इस परीक्षा के तीन पत्रों में कुल 20 प्रश्नों के उत्तर गलत थे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरोSat, 19 Oct 2024 09:06 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) में पूछे गए प्रश्नों का अंतिम मॉडल उत्तर जारी कर दिया है। आयोग ने माना है कि इस परीक्षा के तीन पत्रों में कुल 20 प्रश्नों के उत्तर गलत थे। साथ ही क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के अंतर्गत हिन्दी विषय में एक प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस पूछा गया। जेएसएससी ने इन 21 प्रश्नों को रद्द करते हुए उनमें सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक देने का निर्णय लिया है।

परीक्षा में पूछे गए 20 प्रश्नों में आठ का कोई भी विकल्प उत्तर सही नहीं था। वहीं, 12 प्रश्नों में एक से अधिक विकल्प का उत्तर सही था। गलत उत्तर वाले 20 प्रश्नों में सामान्य ज्ञान विषय के तीन, भाषा विषय के चार और क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा में खोरठा में एक, संताली में तीन, संस्कृत में तीन, पंचपरगनिया में दो, उर्दू में एक, बांग्ला में एक, कुरमाली में एक और खड़िया में एक प्रश्न हैं। आयोग ने मॉडल उत्तर जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी थी। मिली आपत्तियों की विशेषज्ञों की समिति द्वारा पुनर्समीक्षा की गई, जिसमें इन प्रश्नों के उत्तर को संशोधित करने का परामर्श दिया गया।

इसके बाद आयोग ने संबंधित प्रश्नों को रद्द कर उसके पूरे अंक अभ्यर्थियों को देने का निर्णय लिया।

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 व 22 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए छह लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। आयोग ने कहा है कि 30 सितंबर के बाद अन्य माध्यमों से कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

परीक्षा में हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें