Hindi Newsकरियर न्यूज़JPSC Exam dates : Jharkhand up samaharta and recruitment exam dates schedule out 508 vacancies
JPSC Exam dates : जेपीएससी ने उपसमाहर्ता समेत 9 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी कीं, 508 पदों पर होगी बहाली

JPSC Exam dates : जेपीएससी ने उपसमाहर्ता समेत 9 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी कीं, 508 पदों पर होगी बहाली

संक्षेप: जेपीएससी ने 9 प्रतियोगिता परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित की हैं। इन भर्ती परीक्षाओं में कुल 508 पदों पर नियुक्ति होनी है। इन भर्तियों में उप समाहर्ता की भर्ती भी शामिल है।

Wed, 10 Sep 2025 10:18 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

जेपीएससी ने 9 प्रतियोगिता परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित की हैं। इन भर्ती परीक्षाओं में कुल 508 पदों पर नियुक्ति होनी है। इन भर्तियों में उप समाहर्ता की भर्ती भी शामिल है। झारखंड में उप समाहर्ता के पदों पर भर्ती के लिए छठी सीमित प्रतियोगिता परीक्षा सात साल बाद होने जा रही है। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के लिए 25 सितंबर 2018 को ही विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगा था। इसकी लिखित परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हो सकी। जेपीएससी ने सात वर्ष बाद इसकी लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा पांच से छह दिसंबर को आयोजित होगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इन तिथियों को आयोजित होंगी परीक्षाएं

प्रतियोगिता परीक्षा परीक्षा की प्रकृति संभावित तिथि कुल पद

दंत चिकित्सक साक्षात्कार 21-22 सितंबर 23

सहायक लोक अभियोजक (बैकलॉग) प्रारंभिक परीक्षा 04-05 अक्टूबर 26

सहायक लोक अभियोजक (नियुक्ति) प्रारंभिक परीक्षा 10-11 अक्टूबर 134

क्षेत्र वन पदाधिकारी मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर से 02 नवंबर 170

सहायक वन संरक्षक मुख्य परीक्षा 07-10 नवंबर 78

प्रोजेक्ट मैनेजर लिखित परीक्षा 21-22 नवंबर 30

छठी सीमित प्रतियोगिता परीक्षा लिखित परीक्षा 05-06 दिसंबर 28

फैक्ट्री इंस्पेक्टर नियुक्ति लिखित परीक्षा 12-13 दिसंबर 14

वाष्पित निरीक्षक नियुक्ति लिखित परीक्षा 19-20 दिसंबर 05

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।