Hindi Newsकरियर न्यूज़JPSC ACF Admit Card 2025 released at jpsc.gov.in, Here Direct Link Download Hall Tickets
JPSC ACF Admit Card 2025: झारखंड एसीएफ एडमिट कार्ड 2025 jpsc.gov.in पर जारी, Direct Link

JPSC ACF Admit Card 2025: झारखंड एसीएफ एडमिट कार्ड 2025 jpsc.gov.in पर जारी, Direct Link

संक्षेप: JPSC ACF Admit Card 2025: जेपीएससी (JPSC) की ओर से असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (ACF) परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी jpsc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Tue, 1 July 2025 03:43 PMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

JPSC ACF Admit Card 2025,jpsc.gov.in: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की ओर से असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (ACF) परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी/मोबाईल नंबर/ओटीआर आईडी और ओटीपी डालकर लॉग इन करना होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

JPSC ACF Hall Ticket 2025 Direct Link

झारखंड राज्य में कई परीक्षा केंद्रों पर जेपीएससी एसीएफ परीक्षा 2025 13 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और वैलिड फोटो आईडी जरूर लेकर जाएं। JPSC ACF परीक्षा 2025 झारखंड वन विभाग के तहत सहायक वन संरक्षक के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू शामिल है।

JPSC ACF Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी/मोबाईल नंबर/ओटीआर आईडी और ओटीपी डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

ये भी पढ़ें:जेपीएससी ने निकाली प्रोजेक्ट मैनेजर पदों पर भर्ती, 20 जून से करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:सरकारी वकील बनने का मौका, 160 असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पदों पर है भर्ती

एडमिट कार्ड में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-

1. परीक्षा का नाम

2. परीक्षा सेंटर का पता

3. परीक्षा का समय

4. परीक्षा की तिथि

5. उम्मीदवार का नाम

6. उम्मीदवार की जन्मतिथि

7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर

8. परीक्षा के लिए गाइडलाइंस

9. परीक्षा के विषय

10. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय

परीक्षा के लिए गाइडलाइंस-

1. एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट तथा वैलिड फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) साथ ले जाएं।

2. रिपोर्टिंग समय से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

3. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच आदि) साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं हैं।

4. ज्यादा अपडेट और आधिकारिक अधिसूचनाओं के लिए, उम्मीदवारों को नियमित रूप से जेपीएससी की वेबसाइट (jpsc.gov.in) चेक करने की सलाह दी जाती है।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।