ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सउत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर समेत 117 पदों पर भर्ती, जानें जानकारी

उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर समेत 117 पदों पर भर्ती, जानें जानकारी

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, लखनऊ ने विभिन्न पदों पर कुल 117 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें  जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी सिविल), केमिस्ट ग्रेड-II, असिस्टेंट...

उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर समेत 117 पदों पर भर्ती, जानें जानकारी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Feb 2019 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, लखनऊ ने विभिन्न पदों पर कुल 117 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें  जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी सिविल), केमिस्ट ग्रेड-II, असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑफिस असिस्टेंट-III के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2019 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। रिक्त पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी सिविल), पद : 47 (अनारक्षित : 26)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त हो। या
- सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का ऑल इंडिया डिप्लोमा एग्जामिनेशन परीक्षा पास हो। या
- सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा एग्जामिनेशन परीक्षा पास हो। या
- नेशनल सर्टिफिकेट्स सिविल इंजीनियरिंग प्राप्त हो।
वेतनमान : 44,900 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

केमिस्ट ग्रेड-II, पद : 27 (अनारक्षित : 15)
योग्यता : द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 36,800 रुपये।

असिस्टेंट अकाउंटेंट, पद : 26 (अनारक्षित : 15)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान : 29,800 रुपये।

ऑफिस असिस्टेंट-III (अकाउंट्स), पद : 17 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- कम्प्यूटर पर हिन्दी/ इंग्लिश में न्यूनतम टाइपिंग गति 35/40 शब्द प्रति मिनट हो।
वेतनमान : 27,200 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
- आयु सीमा की गणना एक जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।
- उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
- दिव्यांगों को 15 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। 
- लिखित परीक्षा का आयोजन इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा शहर में किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 1000 रुपये। अनुसूचित जाति के लिए 700 रुपये और दिव्यांगों के लिए 10 रुपये।
- शुल्क का भुगतान एसबीआई क्लेक्ट के माध्यम से नेट बैंकिंग/  डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (http://uprvunl.org) पर लॉगइन करें।  होमपेज खुलने पर यहां दिए गए पब्लिक नोटिस बॉक्स के नीचे व्यू ऑल लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक Regarding advertisement for the post of Junior Engineer (Civil), Chemist,Assistant accountant and Office Assistant in UPRVUNL against Advt. No.U-34_UPRVUSA_2018 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और रिक्तियों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 
- अब विज्ञापन शीर्षक के ऊपर Click here to apply online for the post of Junior Engineer (Civil), Chemist,Assistant accountant and Office Assistant in UPRVUNL against Advt. No.U-34_UPRVUSA_2018 लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर दिशा-निर्देशों से जुड़ा वेबपेज खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़ें। यहां सबसे नीचे डिक्लेरेशन पढ़कर स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियों और कैप्चा कोड को दर्ज करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें। 
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर/ ई-मेल पर लॉगइन डिटेल्स प्राप्त होंगी। इसकी सहायता से लॉगइन करें ।
- अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसे दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार भरें और अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 मार्च 2019 (रात्रि 11.59 बजे)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 24 मार्च 2019 (रात्रि 11.45 बजे)

अधिक जानकारी यहां 
फोन : 18002667078 
ई-मेल :  uprvunlhelpdesk@gmail.com
वेबसाइट : http://uprvunl.org

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें