एमएनएनआईटी में शिक्षकों के दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण में विभिन्न विभागों में 108 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन चार अक्तूबर तक लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सभी जरूरी अभिलेखों के साथ ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी 15 अक्तूबर को शाम 5:30 बजे तक संस्थान में भेजनी है।
इन 108 पदों में असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड वन और ग्रेड टू के पद शामिल हैं। इनमें 29 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं जबकि 20 पद आर्थिक तौर पर गरीब सवर्णों यानी ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित होंगे। ओबीसी के लिए 27, एससी के लिए 20 और एसटी के लिए 12 पद आरक्षित हैं। क्षैतिज आरक्षण के तहत इन 108 में से छह पद दिव्यांगों के लिए भी आरक्षित होंगे। पदों का विवरण और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी संस्थान की वेबसाइट से ली जा सकती है। शिक्षक भर्ती के पहले चरण में 61 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए गए थे।
106 शिक्षणेतर कर्मियों की भर्ती भी शुरू:संस्थान में शिक्षणेतर कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान ने अधीक्षक के पांच, जूनियर असिस्टेंट के 15, सीनियर असिस्टेंट के 9, स्टेनोग्राफर के दो, सीनियर स्टेनोग्राफर के एक टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, लाइब्रेरी इन्फार्मेशन असिस्टेंट के 29 पदों व टेक्नीशियन के 30 और सीनियर टेक्नीशियन के 15 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आठ प्रकार के इन 106 पदों में 55 अनारक्षित हैं जबकि आठ ईडब्ल्यूएस, 27 ओबीसी, 12 एससी, चार पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। आवेदन 30 सितंबर तक लिए जाएंगे।