ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सDTU में असिस्टेंट प्रोफेसर के 167 पदों पर भर्ती

DTU में असिस्टेंट प्रोफेसर के 167 पदों पर भर्ती

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 167 पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये नियुक्तयां विश्वविद्यालय के...

DTU में असिस्टेंट प्रोफेसर के 167 पदों पर भर्ती
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 05 Jul 2019 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 167 पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये नियुक्तयां विश्वविद्यालय के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग फिजिक्स जैसे विभागों में की जाएंगी। इससे जुड़ी जानकारी नीचे दी जा रही है...

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि 06 जुलाई 2019
आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2019

पदों का विवरण
विभाग अनारक्षित ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी कुल पद
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग 01 01 03 01 01 07
कंप्यूटर इंजीनियरिंग 10 05 05 06 06 32
इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी 05 02 05 03 00 15
मैनेजमेंट (डीएसएम) 00 00 02 01 01 04
मैनेजमेंट (यूएसएमई) 05 02 05 05 02 19
इकोनॉमिक्स (यूएसएमई) 00 00 02 00 01 03
मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग 02 00 02 01 00 05
एप्लाइड फिजिक्स 03 02 02 01 00 08
इंजीनियरिंग फिजिक्स 05 01 03 02 00 11
बायो टेक्नोलॉजी 02 00 03 02 01 08
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 09 02 09 04 02 26
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 10 02 12 04 01 29

शैक्षणिक योग्यता
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विभाग में फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और एमई/एमटेक या समकक्ष।
या  संबंधित विभाग में फर्स्ट डिवीजन के साथ एमसीए और एमटेक की डिग्री।
या फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और एमसीए या संबंधित विभाग में पीएचडी।

मैनेजमेंट (डीएसएम और यूएसएमई) : प्रथम श्रेणी से एमबीए उत्तीर्ण या एआईसीटीई, यूजीसी से मान्यताप्राप्त दो वर्षीय फुल टाइम पीजीडीएम उत्तीर्ण।
या संबंधित ब्रांच में एमटेक की डिग्री।
या प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट और चार्टेड अकाउंटेंट/कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट/कंपनी सेक्रेटरी।

इकोनॉमिक्स (यूएसएमई) : संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री और नेट/स्लेट/सेट पास होना जरूरी। पीएचडी पास अभ्यर्थियों के लिए  नेट/स्लेट/सेट पास होने की बाध्यता नहीं।

मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग : फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और एमई/एमटेक या समकक्ष।
या या  संबंधित विभाग में फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और पीएचडी। 
या संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी और नेट/स्लेट/सेट पास होना जरूरी। पीएचडी पास अभ्यर्थियों के लिए  नेट/स्लेट/सेट पास होने की बाध्यता नहीं।

एप्लाइड फिजिक्स और इंजीनियरिंग : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विभाग में फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और एमई/एमटेक या समकक्ष।
या फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और पीएचडी। 
या संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी और नेट/स्लेट/सेट पास होना जरूरी। पीएचडी पास अभ्यर्थियों के लिए  नेट/स्लेट/सेट की बाध्यता नहीं।

बायो टेक्नोलॉजी : संबंधित विभाग में फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और एमई/एमटेक या समकक्ष।
या फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और पीएचडी।
या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी और नेट/स्लेट/सेट पास होना जरूरी। पीएचडी पास अभ्यर्थियों के लिए  नेट/स्लेट/सेट की बाध्यता नहीं।

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : संबंधित विभाग में फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और एमई/एमटेक या समकक्ष।
या फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और पीएचडी।
या फर्स्ट डिवीजन के साथ फिजिक्स में एमएससी और संबंधित विभाग में फर्स्ट डिवीजन के साथ एमई/एमटेक और पीएचडी या समकक्ष।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : संबंधित विभाग में फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और एमई/एमटेक या समकक्ष।
या फर्स्ट डिवीजन के साथ बीई/बीटेक और पीएचडी।

मासिक वेतन
एकेडमिक पे स्केल- 6000 रुपये
वेतनमान- 15, 600 से 39,100 रुपये

आयु सीमा
अधिकतम 35 वर्ष, गणना 21 अगस्त 2019 के आधार पर।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसर छूट मिलेगी।
सरकारी कर्मचारियों और सरकार द्वारा वित्त पोषित उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये।
ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 500 रुपये। 
आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा, कोई अन्य मोड मान्य नहीं। 

वेबसाइट : www.dtu.ac.in 

आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट www.dtu.ac.in पर जाना होगा।
आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना होगा और उसका प्रिंटआउट भी विश्वविद्यालय को भेजना होगा।
आवेदन पत्र के साथ फीस की रसीद और मांगे गए सभी जरूरी कागजात भी संलग्न करने होंगे।
एक से अधिक पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे और फीस की रसीद भेजनी होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि के 10 दिनों के भीतर आवेदन विवि के रजिस्ट्रार के पास पहुंच जाना चाहिए।

आवेदन के साथ ये चीजें करें संलग्न
ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन फीस की रसीद।
 डिग्री, सर्टिफिकेट और मार्क्सशीट की स्वअभिप्रमाणित फोटोकॉपी।
स्वअभिप्रमाणित अनुभव प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र।

चयन की प्रक्रिया
प्राप्त आवेदनों की जांच पात्रता मानदंड के अनुसार की जाएगी।
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड की दो कॉपी ले जानी होगी।
पहचान पत्र के रूप में आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट ले जाना है।
वेबसाइट पर उपलब्ध सिलेबस के आधार पर होगा स्क्रीनिंग टेस्ट।
स्क्रीनिंग टेस्ट में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार या प्रजेंटेशन देने के लिए बुलाया जाएगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार की तिथि वेबसाइट पर बाद में अपलोड की जाएगी।

इन्हें मिलेगी स्क्रीनिंग टेस्ट से छूट
संबंधित शाखा में पीएचडी डिग्री धारकों को स्क्रीनिंग टेस्ट से छूट मिलेगी।
साथ ही नेचर पत्रिका, साइंस जर्नल या हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू में एक लेख प्रकाशित हुआ हो।
या किसी प्रीमियर रिसर्च पब्लिकेशन में कम से कम दो लेख प्रकाशित हुआ हो।
या किसी विश्वसनीय रिसर्च पब्लिकेशन में कम से कम पांच लेख प्रकाशित हुआ हो।
जिसके वे फर्स्ट ऑथर, सेकेंड ऑथर या कोरेस्पोंडिंग ऑथर हों।

आवेदन भेजने का पता
ऑफिस ऑफ द रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, शाहाबाद दौलतपुर, बवाना रोड, दिल्ली- 110042

परेशानी होने पर यहां करें संपर्क
ईमेल आईडी : recruitment@dtu.ac.in
फोन नंबर : 01127871044-45, एक्सटेंशन नं- 1132

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें