ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सपंजाब लोक सेवा आयोग ने निकाली 82 पदों पर भर्ती

पंजाब लोक सेवा आयोग ने निकाली 82 पदों पर भर्ती

पंजाब लोक सेवा आयोग ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंतर्गत सिस्टर ट्यूटर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 82 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल पंजाब...

पंजाब लोक सेवा आयोग ने निकाली 82 पदों पर भर्ती
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 07 May 2019 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब लोक सेवा आयोग ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंतर्गत सिस्टर ट्यूटर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 82 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल पंजाब राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 24 मई 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारियां इस प्रकार हैं : 

सिस्टर ट्यूटर, कुल पद : 82 (अनारक्षित-40)

योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से नर्सिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। 
- दसवीं स्तर तक पंजाबी भाषा का अध्ययन किया हो। 
- इसके साथ ही पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2019 को) 
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष। 
- पंजाब के एससी, एसटी और बीसी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। 

वेतनमान : 10,300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4800 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : 
- योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।  

आवेदन और परीक्षा शुल्क 
- अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और परीक्षा शुल्क 2500 रुपये। यानी कुल 3,000 रुपये शुल्क होगा।  
- पंजाब के एससी/ एसटी/ बीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और परीक्षा शुल्क 625 रुपये। यानी कुल 1125 रुपये देने होंगे। 
- दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और परीक्षा शुल्क 1250 रुपये। यानी कुल 1750 रुपये देने होंगे। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 
- इसके साथ ही चालान के माध्यम से भी भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं। 

आवेदन प्रक्रिया 
- वेबसाइट (http://ppsc.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होम पेज दिए गए ‘एडवर्टाइजमेंट’ सेक्शन में जाएं। 
- अब इसके अंतर्गत दिए गए Open Advertisement लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। यहां एडवर्टाइजमेंट नंबर 201912 के आगे RECRUITMENT TO 82 POSTS OF SISTER TUTOR IN THE DEPARTMENT OF HEALTH AND FAMILY WELFARE, PUNJAB शीर्षक दिया गया है। 
- इस शीर्षक के सामने मौजूद अप्लाई/ व्यू लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां अदर इंफॉर्मेशन सेक्शन के नीचे GENERAL INFORMATION FOR THE CANDIDATES और एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब अदर इंफॉर्मेशन सेक्शन में मौजूद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 
- इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल 10 केबी से 40 केबी साइज और जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। अंत में आवेदन को जांचकर सब्मिट कर दें। 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 मई 2019 (रात 11.59 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 31 मई 2019
डाक से आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 23 मई 2019

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0175-5014825, 0175-5014811,22
ई-मेल : supdt.scrutiny@ppsc.gov.in, enquiry@ppsc.gov.in, scrutiny.ppsc@gmail.com
वेबसाइट : http://ppsc.gov.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें