ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सNCL ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकाली भर्ती

NCL ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकाली भर्ती

सीएसआईआर के नेशनल केमिकल लेबोरेटरी (एनसीएल), पुणे ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट/ पीए-II/ पीए-III / आरए-I के पदों पर कुल छह रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां छह माह के अनुबंध के लिए की जाएंगी। इच्छुक और...

NCL ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकाली भर्ती
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 20 Jan 2019 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएसआईआर के नेशनल केमिकल लेबोरेटरी (एनसीएल), पुणे ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट/ पीए-II/ पीए-III / आरए-I के पदों पर कुल छह रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां छह माह के अनुबंध के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पद के लिए ईमेल के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़े अन्य सभी विवरण आगे पढ़ें :  

प्रोजेक्ट : Innovative Processes and Technologies for Indian....

प्रोजेक्ट असिस्टेंट/ पीए-II/ पीए-III / आर ए-I, पद : 06 
योग्यता
पीए-II : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ऑर्गनिक केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। 
पीए-III : उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ एक वर्ष का अनुभव हो।
आर ए-I : उपरोक्त विषय में एमएससी और पीएचडी हो। 

आयुसीमा : 
पीए-II : अधिकतम 30 वर्ष। 
पीए-III और आरए-I : अधिकतम 35 वर्ष। 
- आयु सीमा में एससी/ एसटी और महिलाओं को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट होगी। 
मासिक वेतन : पीए-II के लिए 25,000 रुपये, पीए-III के लिए 28,000 रुपये और आरए-I के लिए 36,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.ncl-india.org) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर मौजूद जॉइन अस सेक्शन में जाएं।
- इसमें जॉब वेकेंसी सेक्शन में जाएं। अब इसके तहत दिए गए प्रोजेक्ट वेकेंसी लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां प्रोजेक्ट वेकेंसी लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां जॉब टाइटल PA-II; PA-III; Research Associate (RA) लिंक पर क्लिक करें। 
- लिंक पर क्लिक करने से एक विंडो खुलेगी। इसमें मौजूद विज्ञापन संख्या JMG/1/PA/2019 के ऊपर दिए गए एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म जुड़ा हुआ है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। फिर आवेदन को जांच लें।
- इसके बाद आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज चिपाकाएं और सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करके नीचे दी गई ईमेल आईडी पर भेजें। 

आवेदन यहां भेजें 
ई-मेल : jm.gajbhiye@ncl.res.in

महत्वपूर्ण तिथियां
ई-मेल से आवेदन पत्र स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 27 जनवरी 2019 
चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करने की तिथि : 28 जनवरी 2019 (दोपहर 3 बजे के बाद)
इंटरव्यू की निर्धारित तिथि और समय : 30 जनवरी 2019 (सुबह 9.30 बजे)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें