ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सअसिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत 43 पदों पर मांगे आवेदन, करें अप्लाई

असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत 43 पदों पर मांगे आवेदन, करें अप्लाई

जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने नॉन-टीचिंग पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 43 पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन...

असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत 43 पदों पर मांगे आवेदन, करें अप्लाई
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 25 Jan 2019 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने नॉन-टीचिंग पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 43 पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 04 फरवरी 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :

असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ एलएलबी/ मास्टर डिग्री या द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ समकक्ष डिग्री प्राप्त हो। या
- प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- असिस्टेंट प्रोफेसर या सुप्रीटेंडेंट के रूप में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। 
- दसवीं कक्षा तक हिन्दी/ संस्कृत विषय का ज्ञान हो।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5,400 रुपये।

असिस्टेंट, पद : 07 
योग्यता : न्यूनतम 50 % अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
- दसवीं कक्षा तक हिन्दी/ संस्कृत विषय का ज्ञान हो।
- कम्प्यूटर और इंटरनेट पर कार्य करने में सक्षम हो।

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3,600 रुपये।

जूनियर स्टेनोग्राफर, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : न्यूनतम 50 % अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- शॉर्टहैंड गति 80 शब्द प्रति मिनट हो। कम्प्यूटर और इंटरनेट पर कार्य करने में सक्षम हो।
- दसवीं कक्षा तक हिन्दी/ संस्कृत विषय का ज्ञान हो।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2,400 रुपये।

क्लर्क, पद : 18 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री प्राप्त हो या मॉर्डन ऑफिस प्रैक्टिस में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- दसवीं कक्षा तक हिन्दी/ संस्कृत विषय का ज्ञान हो।

लैब असिस्टेंट, पद : 09 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से बीएससी डिग्री/ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
- दसवीं कक्षा तक हिन्दी/ संस्कृत विषय का ज्ञान हो।
वेतनमान (उपरोक्त पद): 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1,900 रुपये।
 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। अधिकतम आयु में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता/ लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट/ इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 500 रुपये और हरियाणा राज्य की महिला निवासियों के लिए 250 रुपये। एससी/ एससटी वर्ग के लिए 125 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। 
- डीडी, रजिस्ट्रार, जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए, फरीदाबाद के पक्ष में देय हो।

आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले वेबसाइट (www.ymcaust.ac.in) पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां शीर्षक Advt No 1 of 2019 for Non-Teaching Posts including detailed information sheet about eligibility conditions etc. लिंक दिया गया है। 
- इस लिंक पर क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे सावधानी से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 
- अब विज्ञापन लिंक के नीचे Application Form for Non Teaching Posts लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर डाउनलोड हो जाएगा।
- इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
- फिर आवेदन को जांच लें। इसके बाद आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और डिमांड ड्राफ्ट के साथ अटैच करें। 
- फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें। 

महत्वपूर्ण तिथि 
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 04 फरवरी 2019 

यहां भेजें आवेदन पत्र
इस्टैब्लिशमेंट ब्रांच, जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए, सेक्टर-6 फरीदाबाद-121006

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0129-2310158
वेबसाइट : www.ymcaust.ac.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें