ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सएफसीआई को पंजाब में 860 वॉचमैन चाहिए, अंतिम तिथि 20 सितंबर

एफसीआई को पंजाब में 860 वॉचमैन चाहिए, अंतिम तिथि 20 सितंबर

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने पंजाब रीजन में वॉचमैन के पद के लिए 860 रिक्तियां घोषित की हैं। सभी नियुक्तियां स्थायी आधार पर की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य और इच्छुख...

एफसीआई को पंजाब में 860 वॉचमैन चाहिए, अंतिम तिथि 20 सितंबर
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Wed, 30 Aug 2017 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने पंजाब रीजन में वॉचमैन के पद के लिए 860 रिक्तियां घोषित की हैं। सभी नियुक्तियां स्थायी आधार पर की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य और इच्छुख उम्मीदवार 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता, आवेदन शुल्क आदि की अधिक जानकारी नीचे दी जा रही है: 

वॉचमैन (क्लास IV), पद : 860
रिक्तियों का वर्गवार विवरण
अनारक्षित, पद :431
एससी, पद : 249
ओबीसी, पद : 180

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं की परीक्षा पास हो।  01 अगस्त 2017 तक या इससे पहले तय शैक्षणिक योग्यता पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के योग्य होंगे। 

आयु सीमा 

  • न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। 
  • अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

वेतनमान : 8100 रुपये से 18,070 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर योग्य अभ्यर्थी चुने जाएंगे। अंतिम मेरिट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है।

परीक्षा का प्रारूप
लिखित परीक्षा 

  • यह परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और सामान्य अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न आएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा। गलत उत्तर देने पर नेगटिव मार्किंग नहीं होगी। 
  • जनरल अंग्रेजी के प्रश्नों को छोड़कर शेष प्रश्न तीन भाषाओं  हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी में होंगे। उम्मीदवार ने आवेदन के दौरान जिस भाषा का चयन किया होगा, उन्हें उसी भाषा में लिखित परीक्षा देनी होगी। 

परीक्षा केंद्र : अमृतसर, बठिंडा, चंडीगढ़, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदास, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, पटियाला, संगरूर। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी। इसमें पास होना अनिवार्य है। इसमें असफल अभ्यर्थी अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।
दौड़ : 18 से 30 वर्ष के पुरुष अभ्यर्थियों को 1000 मीटर की दौड़ पांच मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं, महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ चार मिनट 25 सेकेंड में पूरी करनी होगी। 
लॉन्ग जंप : 18 से 30 वर्ष के पुरुषों को न्यूनतम 3.95 मीटर और महिलाओं को 2.74 मीटर की जंप लगानी होगी। इसके लिए तीन मौके मिलेंगे। 
हाई जंप : 18 से 30 वर्ष के पुरुषों को 1.14 मीटर और महिलाओं को .90 मीटर तक जंप लगानी होगी। इसके लिए भी तीन मौके मिलेंगे।

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति ले जानी होगी। साथ ही सरकारी डॉक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट भी साथ ले आएं। 
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को इस परीक्षा से छूट प्राप्त होगी। 

आवेदन शुल्क 

  • अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये। बैंक चार्ज अलग से भुगतान करना होगा।
  • एससी/ एसटी और दिव्यांगों को आवेदन शुल्क नहीं देना है। 
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम या एसबीआई चालान के माध्यम से किया जा सकता है।  

यहां देखें नोटिफिकेशन

  • संस्थान की वेबसाइट (www.fcipunjabapply.com) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। 

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी करनी होगी। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए संबंधित वेबसाइट पर बाईं ओर न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।  इससे नया पेज खुलेगा। इसमें दिए दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और डिक्लेरेशन को सिलेक्ट कर कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल पर जाएगा। यहां नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल दर्ज करें। फिर वरीयता के अनुसार परीक्षा केंद्रों का चुनाव कर सब्मिट का बटन क्लिक करें। 
  • इससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि को दर्ज कर नए पेज पर लॉगइन करें।  नीचे की ओर डिक्लेरेशन को सिलेक्ट कर ‘कंफर्म रजिस्ट्रेशन’ बटन दबाएं।
  • ऐसा करते ही दूसरा चरण पूरा करना होगा। यहां व्यक्तिगत ब्योरा जैसे माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, आधार कार्ड नंबर, वोटर आईडी नंबर घर का पता और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। फोटो का साइज 50 केबी और सिग्नेचर का साइज 20 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • फिर डिक्लेरेशन को सिलेक्ट कर ‘सब्मिट एप्लीकेशन’ का बटन दबाएं। इससे भरा हुआ आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे अच्छे से जांच लें। यदि कोई सुधार करना है तो एडिट का बटन दबाकर सुधार करें। 
  • इसके बाद फिर से डिक्लेरेशन को सिलेक्ट कर ‘सब्मिट’ का बटन दबाएं। इससे आवेदन पत्र जमा हो जाएगा। फिर तीन घंटे बाद वेबसाइट पर फिर से लॉगइन कर निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • आवेदन शुल्क के भुगतान के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।  अंत में सफलतापूर्क जमा हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट निकालें और उसे संभाल कर रखें। 

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 20 सितंबर 2017 (रात 11:59 बजे तक)

 अधिक जानकारी यहां
 वेबसाइट : www.fcipunjabapply.com
 ई-मेल :  dgmperspb.fci@nic.in
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें