ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सदिल्ली यूनिवर्सिटी में होगी भर्तियां, जानें पूरी जानकारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में होगी भर्तियां, जानें पूरी जानकारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में कई पदों पर आठ रिक्तियां भरी जाएंगी। ये नियुक्तियां डाटा एनालिस्ट, कंसल्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी और नेटवर्क एनालिस्ट ट्रेनी पदों पर होंगी। पदों को छह माह...

दिल्ली यूनिवर्सिटी में होगी भर्तियां, जानें पूरी जानकारी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 23 Jan 2019 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में कई पदों पर आठ रिक्तियां भरी जाएंगी। ये नियुक्तियां डाटा एनालिस्ट, कंसल्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी और नेटवर्क एनालिस्ट ट्रेनी पदों पर होंगी। पदों को छह माह के अनुबंध पर भरा जाएगा। हालांकि, अनुबंध की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट डाक से भेजना होगा। डाक से आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तारीख 08 फरवरी 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़े अन्य सभी विवरण नीचे दिए गए हैं : 

डाटा एनालिस्ट, पद : 01 
योग्यता
- एमसीए/ एमएससी (कंप्यूटर साइंस/ स्टेटिस्टिक्स) हो। या बिग डाटा एनालिस्ट में डिप्लोमा हो। 
- साथ ही एक से दो साल का कार्यानुभव हो। 
मासिक वेतन : 40,000 रुपये से 50,000 रुपये। 

मिडल लेवल साइबर सिक्योरिटी एलएमएस एंड ईआरपी कंसल्टेंट, पद : 02
योग्यता
- एमसीए/ बीटेक/ बीई/ एमएससी (कंप्यूटर साइंस) हो। 
- साथ ही तीन से पांच साल का कार्यानुभव हो। 
मासिक वेतन : 40,000 रुपये से 50,000 रुपये। 

जूनियर कंसल्टेंट, पद : 02 (अकाउंट्स-01, प्रोक्योरमेंट-01)
योग्यता
- बीकॉम किया हो। 
- टेली (लेटेस्ट वर्जन) की जानकारी हो। 
- सीए के साथ काम करने का अनुभव हो। 
- ऑनलाइन पेमेंट हैंडल करने की क्षमता हो। 
- जीएसटी व इनकम टैक्स की जानकारी हो। 
मासिक वेतन : 35,000 रुपये से 45,000 रुपये। 

एंट्री लेवल मैनेजमेंट ट्रेनी, पद - 02
योग्यता : फाइनेंस या एडमिनिस्ट्रेशन में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए किया हो। 
मासिक वेतन : 25,000 रुपये से 30,000 रुपये। 

नेटवर्क एनालिस्ट ट्रेनी, पद : 01
योग्यता
- आईटी/ टेलीकॉम/ इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक/ बीई या डिप्लोमा हो। 
- साथ ही दो से तीन साल का अनुभव हो। 
मासिक वेतन : 30,000 रुपये से 35,000 रुपये। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (https://sol.du.ac.in) पर लॉगइन करें। यहां कंटिन्यू टू वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं। इसमें मौजूद Applications invited for ICT & management consultant on contract basis लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब विज्ञापन वाले वेबपेज पर ऊपर की ओर क्लिक हियर टू फिल एप्लीकेशन फॉर्म लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
- आवेदन को जांचकर सब्मिट कर दें। इसके बाद आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब प्रिंटआउट को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें। 
- फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट
असिस्टेंट रजिस्ट्रार (इस्टैब्लिशमेंट), स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, 5-कैवलरी लाइन दिल्ली-110007

डाक से आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 08 फरवरी 2019 तक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें