ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सअतिथि शिक्षकों ने पत्र लिख सेवा विस्तार मांगा

अतिथि शिक्षकों ने पत्र लिख सेवा विस्तार मांगा

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों ने सेवा विस्तार की मांग की है। अतिथि शिक्षकों ने उपराज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा निदेशक को एक पत्र लिखा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 22...

अतिथि शिक्षकों ने पत्र लिख सेवा विस्तार मांगा
वरिष्ठ संवाददाता**,नई दिल्ली | Mon, 04 Nov 2019 10:57 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों ने सेवा विस्तार की मांग की है। अतिथि शिक्षकों ने उपराज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा निदेशक को एक पत्र लिखा है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 22 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों का कार्यकाल अदालती आदेश के बाद 28 फरवरी को खत्म हो गया था। मामले को लेकर अदालत में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई ना होने की वजह से अतिथि शिक्षकों को वापस सेवा विस्तार नहीं मिल पाया था। जुलाई में दोबारा स्कूल खुलने के बाद उपराज्यपाल ने अतिथि शिक्षकों से जुड़े मामले की अदालत में 31 अक्तूबर को सुनवाई होने के चलते इस तिथि तक सेवा विस्तार दिया था। यह समयावधि बीतने के बाद अतिथि शिक्षकों का कार्यकाल एक बार फिर खत्म हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें