ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सबीएसएफ में जूनियर इंजीनियर के लिए निकली है वैकेंसी

बीएसएफ में जूनियर इंजीनियर के लिए निकली है वैकेंसी

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने जूनियर इंजीनियर/ सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) ग्रुप-'बी' के 21 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। डाक से आवेदन 14 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। पदों से...

बीएसएफ में जूनियर इंजीनियर के लिए निकली है वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीWed, 10 May 2017 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने जूनियर इंजीनियर/ सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) ग्रुप-'बी' के 21 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। डाक से आवेदन 14 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। पदों से संबंधित जानकारियां इस प्रकार हैं :
 

जूनियर इंजीनियर/ सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल), पद : 21 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो।
अधिकतम आयु : 14 मई 2017 को 30 वर्ष तक। अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
 

न्यूनतम शारीरिक मापदंड
कद : पुरुष : 165 सेंटीमीटर और महिलाएं : 157 सेंटीमीटर
सीना (सिर्फ पुरुष) : 76 सेमी। फुलाने पर 81 सेमी। (20 साल से कम उम्र वाले अभ्यर्थियों को दो इंच की छूट दी जाएगी)।
-वजन : लंबाई और आयु के सही अनुपात में।
-दृष्टि क्षमता : 6/ 6 और 6/9
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव)/ शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रैक्टिल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।  लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे।
-पहला पेपर (ऑब्जेक्टिव) : यह पेपर तीन भागों में विभाजित होगा। पहले भाग में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 25 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न और जनरल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
-प्रश्न का प्रारूप बहुविकल्पीय होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
-प्रश्न पत्र हल करने के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा। 
दूसरा पेपर (सब्जेक्टिव) : इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 12 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी को 12 में से 10 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा।
-प्रश्नपत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
-लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए जनरल/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 फीसदी और एससी/ एसटी को 45 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा।
-इसके बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच, न्यूनतम शारीरिक दक्षता की जांच और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी।
लॉन्ग जम्प : पुरुषों के लिए 11 फीट और महिलाओं के लिए 8 फीट।
हाई जंप : पुरुष उम्मीदवारों को साढ़े तीन फीट जबकि महिला उम्मीदवारों को ढाई फीट की छलांग लगानी होगी।
सूचना : लॉन्ग जंप और हाई जंप के लिए अभ्यर्थियों को तीन मौके दिए जाएंगे।
प्रैक्टिकल टेस्ट
-दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
-इसके बाद उम्मीदवारों का विभाग की ओर से मेडिकल टेस्ट होगा।

आवेदन शुल्क 
-200 रुपये। 
-एससी, एसटी और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
-शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ के माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर पर जाएं। फिर ‘रिक्रूटमेंट’ ऑप्शन पर कर्सर रखकर ‘रिक्रिूटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। 
-इसके बाद ‘बीएसएफ एल/ नंबर ए-4-रिक्रूटमेंट/ गु्रप ए/ बीएसएफ/ 2017/ 2791 डेटेड 12 अप्रैल 2017’ लिंक पर क्लिक करें।
-पद से संबंधित विज्ञापन खुलेगा। विज्ञापन के नीचे आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा दिया गया है। इसे डाउनलोड कर ए4 साइज पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति और डीडी की मूल प्रति के साथ भेजें। पासपोर्ट साइज की दो फोटोग्राफ और एक स्वपता लिखा लिफाफा भी साथ भेजें। लिफाफे पर 40 रुपये का डाक टिकट लगाएं।
-जिस लिफाफे में आवेदन भेजें उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ जूनियर इंजीनियर/ सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) इन बीएसएफ इंजीनियरिंग सेट अप-2017’ लिंक पर क्लिक करें।
यहां भेजें आवेदन फॉर्म (कुछ चुनिंदा सेंटर और उसका पता)
-दिल्ली : द इंस्पेक्टर जनरल, एफटीआर हेड क्वार्टर दिल्ली, ईस्ट ब्लॉक नम्बर-9 लेवल-4, आरके पुरम, नई दिल्ली-110066
-हजारीबाग : द इंस्पेक्टर जनरल, बीएसएफ टीसी एंड एस, हजारीबाग, मेरुकैंप हजारीबाग-825317 (झारखण्ड) 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें