ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सभुवनेश्वर एम्स वॉक-इन-इंटरव्यू से भर्ती करेगा 217 एसआर

भुवनेश्वर एम्स वॉक-इन-इंटरव्यू से भर्ती करेगा 217 एसआर

भुवनेश्वर के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने सीनियर रेजिडेंट (एसआर) के पदों पर कुल 217 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को विभिन्न विभागों के लिए भरा जाएगा। सभी नियुक्तियां 11 महीने...

भुवनेश्वर एम्स वॉक-इन-इंटरव्यू से भर्ती करेगा 217 एसआर
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीFri, 05 May 2017 11:18 AM
ऐप पर पढ़ें


भुवनेश्वर के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने सीनियर रेजिडेंट (एसआर) के पदों पर कुल 217 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को विभिन्न विभागों के लिए भरा जाएगा। सभी नियुक्तियां 11 महीने के लिए अनुबंध के आधार पर होंगी। संस्थान पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 और 12 मई को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। पद, योग्यता और इंटरव्यू से संबंधित अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :
विभाग के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण
-एनेस्थीसियोलॉजी, पद : 09
-डेंटिस्ट्री    , पद : 01
-एंडोक्राइनोलॉजी, पद : 06
-ईएनटी, पद : 02
-गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी,    पद : 05
-जनरल मेडिसिन, पद : 21
-जनरल सर्जरी, पद : 21
-ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 09
-ऑप्थाल्मोलॉजी, पद : 04
-ऑर्थोपीडिक्स, पद : 04
-पीडियाट्रिक्स/ नियोनेटोलॉजी, पद : 19
-पीएमआर, पद : 03
-साइकाइट्री, पद : 01
-पल्मोनरी मेडिसिन, पद : 03
-रेडियोडायग्नोसिस, पद : 11
-रेडियोथेरेपी, पद : 02
-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 12
-ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पद : 04
-यूरोलॉजी, पद : 13
-कॉर्डियोलॉजी, पद : 07
-न्यूरोलॉजी, पद : 07
-मेडिकल ऑन्कोलॉजी/ हीमेटोलॉजी, पद : 14
-न्यूरोसर्जरी, पद : 13
-बन्र्स एंड प्लास्टिक सर्जरी, पद : 13
-पीडियाट्रिक सर्जरी, पद : 13

योग्यता 
-किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विभाग से संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी/ एमएस/ एमडीएस/ डीएनबी हो। 
-मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी स्टेट मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।
अधिकतम आयु (01 जून 2016 को) 
-अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष।
-अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष और एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष की छूट होगी। दिव्यांगों को भी पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
मासिक वेतन : 66,000 रुपये।
आवेदन शुल्क
-1000 रुपये। एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए यह शुल्क 800 रुपये है।
-शुल्क का भुगतान ‘एनईएफटी’ से करना होगा।
-दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
शुल्क के भुगतान के लिए जरूरी विवरण
-अकाउंट नंबर : 557820110000006
-आईएफएससी कोड : इङकऊ0005578
-एमआईसीआर कोड : 751013019
-बैंक और शाखा का नाम : बैंक ऑफ इंडिया, एम्स भुवनेश्वर ब्रांच, ओडिशा

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ बॉक्स में जाएं। 
-इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां आपको ‘एडवर्टाइजमेंट ऑफ वॉक-इन-इंटरव्यू फॉर सीनियर रेजिडेंट एट एम्स, भुवनेश्वर’ शीर्षक नजर आएगा। 
-इस शीर्षक के सामने दिए गए ‘डाउनलोडर्’ ंलक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें। 
-अब विज्ञापन के साथ जुड़े हुए आवेदन फॉर्म का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। 
-अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। फॉर्म में विज्ञापन नंबर और विभाग का नाम अवश्य लिखें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए बॉक्स में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। इसके अलावा अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी दर्ज करें।
-इसके बाद फॉर्म के अंत में स्थान और तारीख लिखकर अपने सिग्नेचर कर दें। अब पूर्णरूप से भरे गए आवेदन फॉर्म को इंटरव्यू के दिन जरूरी दस्तावेजों के साथ लेकर जाएं। 

इंटरव्यू में इन्हें ले जाएं 
-एमबीबीएस और इंटर्नशिप पूरी होने का सर्टिफिकेट
-पीजी  डिग्री का सर्टिफिकेट
-मेडिकल रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट
-आयु को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज
-जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-पासपोर्ट साइज के दो रंगीन सेल्फ अटेस्ट फोटो
सूचना : सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ उनकी सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी लेकर जाएं। 
वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन
तारीख : 11 और 12 मई 2017    
रिपोर्टिंग का समय : सुबह 8 से 10 बजे तक
स्थान : डायरेक्टर्स कॉन्फ्रेंस हॉल, एडमिनिस्ट्रेटिव र्बिंल्डग, एम्स, भुवनेश्वर-751019

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें