ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सराइट्स को इंजीनियर चाहिए, 21 तक करें आवेदन

राइट्स को इंजीनियर चाहिए, 21 तक करें आवेदन

मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कुल 21 पदों पर नियु

Punamहिन्दुस्तान जॉब्स टीम ,नई दिल्ली Sat, 02 Sep 2017 04:39 PM

Job

1 / 2

मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कुल 21 पदों पर नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। इस पद पर भर्ती शुरुआत में एक साल के लिए अनुबंध पर की जाएंगी, जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देश में कहीं भी की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। पद,योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां निम्न हैं:

मेकेनिकल इंजीनियर, कुल पद : 08 (अनारक्षित) 
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर डिग्री हो। साथ ही इंडस्ट्री में कार्य करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पद : 13 (अनारक्षित-04)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर डिग्री हो। साथ ही इंडस्ट्री में कार्य करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
अधिकतम आयु (उपर्युक्त दोनों पद) : 1 अगस्त 2017 को 31 वर्ष। 
वेतन (उपर्युक्त दोनों पद) : बेसिक पे 16,480 रुपये। 

जरूरी सूचना 
-उपर्युक्त दोनों ही पदों के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों के लिए तय डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।   
-अनुभव का आकलन 01 अगस्त 2017 के आधार पर किया जाएगा। 
-एससी/एसटी/ ओबीसी और दिव्यांगों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। 

 
चयन प्रक्रिया 
-आवेदन पत्र के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 
-शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 
-लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
-उम्मीदवार इंटरव्यू हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते हैं। 
-चयन के समय अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी को लेकर जाएं। 

आवेदन के लिए अगली स्लाइड देखें...

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क2 / 2

आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट के होमेपज पर ‘करियर’ सेक्शन के तहत ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
-खुलने वाले फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी हो जाएगी।
-रजिस्ट्रेशन होने पर लॉग इन और पासवर्ड प्राप्त होगा। अब लॉगइन और पासवर्ड की मदद से ‘एप्लिकेशन लॉगइन’ लिंक पर जाएं।
-इसके बाद खुलने वाले फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां ध्यानपूर्वक दर्ज कर दें।
-इसके बाद निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
-ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारियों की जांच के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सब्मिट करते ही सिस्टम द्वारा जनरेट रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इस नंबर को नोट कर लें।
-इस ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति जिसमें पंजीयन संख्या हो, उसका प्रिंटआउट निकालें, साइन करें और उसे जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।


प्रिंटआउट के साथ इन दस्तावेजों को भेजें
-रंगीन पासपोर्ट आकार की दो फोटो
-जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट
-एकेडमिक और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन का सर्टिफिकेट (दसवीं से पीजी तक का )
-जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि)
-पैन कार्ड
-अनुभव प्रमाण पत्र
-दिव्यांग होने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)


यहां भेजें प्रिंटआउट : असिस्टेंट मैनेजर(पी)/रेक्ट., राइट्स लिमिटेड, राइट्स भवन, प्लॉट नंबर-01, सेक्टर-29, गुड़गांव-122001

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0124 - 2818178/ 2818163 (शाम 05: 00 बजे तक)
ई-मेल : rectt@rites.com

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 21 सितंबर 2017
प्रिंटआउट और दस्तावेज स्वीकार होंगे : 28 सितंबर 2017 तक