ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सNTPC लिमिटेड में 207 पदों पर होंगी नियुक्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

NTPC लिमिटेड में 207 पदों पर होंगी नियुक्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

एनटीपीसी लिमिटेड में इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के कुल 207 पदों पर भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों को अलग-अलग ट्रेड के लिए भरा जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य...

NTPC लिमिटेड में 207 पदों पर होंगी नियुक्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 23 Jan 2019 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

एनटीपीसी लिमिटेड में इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के कुल 207 पदों पर भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों को अलग-अलग ट्रेड के लिए भरा जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं : 

इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी, पद : 207 
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
इलेक्ट्रिकल, पद : 47 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/पावर सिस्टम एंड हाई वोल्टेज/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
 

मेकेनिकल, पद : 95         
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल/प्रोडक्शन/इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग/प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग/थर्मल/मेकेनिकल एंड ऑटोमेशन/पावर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
 

इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 25
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
 

इंस्ट्रूमेंटेशन, पद : 25         
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
 

माइनिंग, पद : 15
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ माइनिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
 
चयन प्रकिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट अप्रेंटिस टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट-2019) के आधार पर किया जाएगा।  
आयु सीमा : 31 जनवरी 2019 को अधिकतम 27 वर्ष। 
- आयु में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 
ट्रेनिंग की अवधि : एक वर्ष। 

आवेदन शुल्क 
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। 
- एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।  
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया 
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.ntpccareers.net) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज पर Recruitment of Engineering Executive Trainees 2019 through GATE 2019 in Electrical/Mechanical/Electronics/Instrumentation/Mining Online registration started [10th Jan'19 to 31st Jan'19]  लिंक दिखाई देगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर ऊपर की ओर दिए गए एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। 

महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2019

अधिक जानकारी यहां  
वेबसाइट : www.ntpccareers.net

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें