ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर जॉब्सAIIMS दिल्ली में पांच पदों के लिए करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी

AIIMS दिल्ली में पांच पदों के लिए करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने विभिन्न पदों पर कुल पांच रिक्तियां घोषित की है। इनमें साइंटिस्ट-सी (नॉन मेडिकल), एसआरएफ, रिसर्च असिस्टेंट और लैबोरेटरी अटेंडेंट के पद शामिल हैं।...

AIIMS दिल्ली में पांच पदों के लिए करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 11 Mar 2019 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने विभिन्न पदों पर कुल पांच रिक्तियां घोषित की है। इनमें साइंटिस्ट-सी (नॉन मेडिकल), एसआरएफ, रिसर्च असिस्टेंट और लैबोरेटरी अटेंडेंट के पद शामिल हैं। पदों को संस्थान के लैबोरेटरी ऑन्कोलॉजी विभाग में नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ई-मेल से अपना आवेदन भेजना होगा। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2019 है। 

साइंटिस्ट-सी (नॉन मेडिकल), पद : 01
योग्यता (उपरोक्त पद) : संबंधित विषय में पीएचडी हो और न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। 

एसआरएफ (मेडिकल), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त हो।
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : अधिकतम 45 वर्ष।

रिसर्च असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से लाइफ साइंस/ बायोटेक्नोलॉजी/ जेनेटिक्स में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।

लैबोरेटरी अटेंडेंट, पद : 01 
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय में बारहवीं परीक्षा पास हो। 
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
मासिक वेतन : आईसीएमआर के नियमानुसार दिया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट कर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- संस्थान की वेबसाइट (www.aiims.edu) पर लॉगइन करें। अब होमपेज खुलने पर नोटिस सेक्शन पर कर्सर लाकर रिक्रूटमेंट और फिर एम्स रिक्रूटमेंट क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक निम्मलिखित आई.सी.एम.आर वित्त पोषित परियोजना के लिए आवेदन आंमत्रित किया गया है/Application are invited for the following posts in the ICMR funded project....लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर नया पेज खुलेगा। यहां दिए गए डॉक्यूमेंट के आगे डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा।  इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार करें। 
- फिर तैयार आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित स्कैन कॉपियों को नीचे दी गई ईमेल आईडी पर भेजे। 

यहां भेजे आवेदन
ई-मेल : laboncoresearch@gmail.com
ई-मेल से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 20 मार्च 2019

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें