Hindi Newsकरियर न्यूज़जॉब्सIndian Bank Recruitment 2024: Application for 300 Local Bank Officer Posts Begins at indianbank in apply

इंडियन बैंक में लोकल बैंक अफसरों के 300 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन

  • सार्वजनिक बैंक इंडियन बैंक ने लोकल बैंक अफसरों के 300 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्यों में स्थित ब्रांचों में रिक्त पड़े लोकल बैंक ऑफिसर्स (एलबीओ) के पदों को भरने के लिए निकाली गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 04:34 AM
हमें फॉलो करें

इंडियन बैंक ने लोकल बैंक अफसरों के 300 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्यों में स्थित ब्रांचों में रिक्त पड़े लोकल बैंक ऑफिसर्स (एलबीओ) के पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त से शुरू हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। 160 रिक्तियां तमिलनाडु के लिए, 50 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए, 40 महाराष्ट्र के लिए, 35 कर्नाटक के लिए और 15 गुजरात के लिए हैं। कुल 300 वैकेंसी में 44 एससी, 21 एसटी, 79 ओबीसी, 29 ईडब्लूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 127 वैकेंसी जनरल कैटेगरी के लिए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, indianbank.in पर विजिट करना होगा और फिर करियर सेक्शन में जाना होगा

उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए ही आवेदन कर सकता है। मेरिट सूची राज्यवार और श्रेणीवार तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को उस राज्य में नियुक्त किया जाएगा, जिसकी रिक्तियों के विरुद्ध उनका चयन किया गया है । चयनित उम्मीदवारों को उनकी सेवा के पहले 12 वर्षों तक या SMGS-IV ग्रेड में उनकी पदोन्नति तक, जो भी पहले हो, चयनित राज्य के भीतर नियुक्त किया जाएगा। उम्मीदवारों को राज्य की लोकल भाषा अच्छे से (पढ़ना, लिखना और बोलना) आनी चाहिए। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार प्रक्रिया से पहले चयन प्रक्रिया के दौरान स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस- 1000 रुपये

अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों व दिव्यांगों के लिए फीस सिर्फ 175 रुपये ही है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें