Free UPSC IAS Coaching: जामिया से फ्री यूपीएससी कोचिंग करने का शानदार मौका, 28 मई तक करें अप्लाई
JMI RCA UPSC Free Coaching: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की ओर से फ्री यूपीएससी कोचिंग 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को admission.jmi.ac.in पर जाना होगा।

JMI RCA UPSC Free Coaching: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की ओर से रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) ने फ्री यूपीएससी कोचिंग 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाना होगा।
जामिया यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अल्पसंख्यक और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) में कुल 100 सीटें उपलब्ध हैं। जामिया यूपीएससी कोचिंग में चयनित उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग के साथ लाइब्रेरी सुविधा, हॉस्टल और मेंटरशिप भी प्रदान की जाएगी।
JMI RCA UPSC Free Coaching Notification Link
जामिया आरसीए यूपीएससी कोचिंग 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें-
1. आवेदन शुरू होने की तिथि- 25 अप्रैल 2025
2. आवेदन की अंतिम तिथि- 28 मई 2025
3. करेक्शन विंडो- 29 से 30 मई 2025
4. परीक्षा तिथि- 15 जून 2025
5. परीक्षा रिजल्ट (संभावित तिथि)- 14 जुलाई 2025
6. इंटरव्यू- 21 जुलाई से 2 अगस्त 2025
7. फाइनल रिजल्ट- 8 अगस्त 2025
8. एडमिशन की अंतिम तिथि- 18 अगस्त 2025
9. वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन- 21 अगस्त 2025
10. वेटिंग लिस्ट एडमिशन- 25 अगस्त 2025
11. क्लास शुरू (ओरिएंटेशन)- 1 सितंबर 2025
12. आवेदन शुल्क- 1200 रुपये
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार यूपीएससी 2026 के लिए योग्य हों।
जामिया आरसीए यूपीएससी कोचिंग 2025 के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए “Residential Coaching Academy UPSC Coaching 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।