Hindi Newsकरियर न्यूज़Jeecup result 2025 UPJEE result declared jeecup.admissions.nic.in Polytechnic Counselling in 5 phase
Jeecup result 2025: ग्रुप-ए में झांसी के शुभ टॉपर, पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए पांच चरणों में काउंसलिंग

Jeecup result 2025: ग्रुप-ए में झांसी के शुभ टॉपर, पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए पांच चरणों में काउंसलिंग

संक्षेप: पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पांच चरण में कराई जाएगी। आपको बता दें कि इस बार तीन लाख सीटें हैं। पॉलीटेक्निक में एक, दो व तीन वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य दूसरे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग 27 जून से 14 जुलाई के बीच होगी।

Tue, 24 June 2025 07:17 AMAnuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, संवाददाता
share Share
Follow Us on

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से सोमवार को जारी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम में शामिल हुए सिर्फ 19 अभ्यर्थी फेल हुए हैं। ग्रुप-ए डिप्लोमा इंजीनियिंग/टेक्नोलॉजी में झांसी के शुभ दीक्षित, ग्रुप बी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में चंदौली के अनुज प्रताप, ग्रुप सी फैशन डिजाइनिंग/होम साइंस/ टेक्सटाइल डिजाइनिंग में जौनपुर के दशरथ यादव, ग्रुप डी मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन सांइस में अयोध्या के आशीष तिवारी ने टॉप किया है। ऐसे ही ग्रुप ई फार्मेसी में आगरा के तेजवीर सिंह, ग्रुप एफ पीजी डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी में गोरखपुर की अंजलि शर्मा, ग्रुप जी में बस्ती के हर्ष श्रीवास्तव, ग्रुप एच में आजमगढ़ के सत्यपाल पाण्डेय, ग्रुप आई में गाजीपुर के अभिनव चौहान ने पहली रैंक हासिल की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

परिषद के सचिव का कहना है कि पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पांच चरण में कराई जाएगी। पॉलीटेक्निक में संचालित एक, दो व तीन वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य दूसरे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग 27 जून से 14 जुलाई के बीच होगी। इसका कार्यक्रम, सामान्य निर्देश एवं सीट आवंटन और सहायता केन्द्रों की सूची परिषद की वेबसाइड पर उपलब्ध है। काउंसलिंग में मदद के लिए प्रदेश में राजकीय एवं अनुदानित 150 पॉलीटेक्निक संस्थान को सहायता केन्द्र बनाया गया है। अभ्यर्थी किसी भी सहायता केन्द्र पर जाकर संस्थाओं एवं पाठ्यक्रम के चयन के लिए विकल्प भरने से लेकर दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं।

तीन लाख से अधिक हैं सीटें प्रदेश भर में इस बार

पॉलीटेक्निक में इंजीनियरिंग और फार्मेसी की प्रदेश भर में तीन लाख से अधिक सीटें हैं। बता दें कि इनमें से सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थानों में 1,42230 सीट और फार्मेसी की 680 सीट हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि बाकी सीटें निजी कॉलेजों की हैं। इस समय उत्तर प्रदेश भर में 147 राजकीय, 18 अनुदानित, 18 पीपी मॉडल और 2486 निजी पॉलीटेक्निक संस्थान संचालित किए जा रहे हैं।

3,31,193 ने परीक्षा दी और 3,31,174 सफल, 4,25, 993 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था परीक्षा में

ग्रुप वार पहली रैंक

ग्रुप अभ्यर्थी जिला

ए शुभ झांसी

बी अनुज प्रताप चंदौली

सी दशरथ जौनपुर

डी आशीष अयोध्या

ई तेजवीर सिंह आगरा

एफ अंजलि शर्मा गोरखपुर

Anuradha Pandey

लेखक के बारे में

Anuradha Pandey
अनुराधा पांडे लाइव हिन्दुस्तान में एस्ट्रोलॉजी और करियर सेक्शन लीड कर रही हैं। इन्हें पत्रकारिता जगत में करीब डेढ़ दशक का अनुभव है। ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़े विषयों पर पिछले 10 सालों से लिख रही हैं। इन्होंने हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली और ग्रैजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। लाइव हिन्दुस्तान में करियर का लंबा हिस्सा बीता और काम करते-करते 9 साल हो गए हैं। एस्ट्रोलॉजी और करियर से जुड़ी खबरों के अलावा हेल्थ पर लिखने शौक है। इससे पहले तीन साल तक आज तक वेबसाइट में एजुकेशन सेक्शन में भी काम किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।