Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP 2024 Round 6 allotment result for UPJEE released at jeecup.admissions.nic.in check here direct link

JEECUP Round 6 Result: काउंसलिंग राउंड 6 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

  • JEECUP Round 6 Result: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल (पॉलीटेक्निक) यूपी ने JEECUP काउंसलिंग के लिए छठे दौर के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 03:47 AM
share Share

UPJEE round 6 allotment result 2024: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल (पॉलीटेक्निक) ने JEECUP काउंसलिंग के लिए छठे दौर के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 6 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं। डायरेक्ट लिंक या अन्य जरूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई डिटेल पढ़ सकते हैं।

राउंड 6 काउंसलिंग के लिए जेईईसीयूपी 2024 शेड्यूल के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 9 से 11 सितंबर तक सीट स्वीकृति और काउंसलिंग शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इस विंडो के दौरान उम्मीदवारों को डिस्ट्रिक्ट हेल्प सेंटर (जिला सहायता केंद्रों) पर अपने डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन भी कराना होगा। अगर आप अपनी सीट को छोड़ना चाहते हैं तो, आप 11 सितंबर को अपनी सीट से एडमिशन विड्रॉल कर सकते हैं। आवंटित संस्थानों में शेष एडमिशन फीस जमा करने की समय सीमा 12 से 15 सितंबर है। एआईसीटीई कैलेंडर के अनुसार एडमिशन की लास्ट डेट 15 सितंबर है। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, प्रवेश का यह दौर फार्मेसी कोर्स को छोड़कर इंजीनियरिंग और अन्य कोर्सेस के लिए है।

JEECUP 2024: यूपीजेईई राउंड 6 अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे करें चेक

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in. पर जाएं।

2. इसके बाद होम पर दिए उपलब्ध राउंड 6 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन भरें।

4. डिटेल्स भरकर सबमिट करें और अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जेईईसीयूपी उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हर साल यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें