Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main Admit Card 2025 For Jan 28 29 30 Out NTA Shifts Prayagraj Centre To Varanasi

JEE Main : NTA ने एग्जाम सेंटर प्रयागराज से वाराणसी किया शिफ्ट, 28-29-30 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

  • एनटीए ने 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 को होने वाली जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आधिकारिक साइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
JEE Main : NTA ने एग्जाम सेंटर प्रयागराज से वाराणसी किया शिफ्ट, 28-29-30 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

एनटीए ने 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 को होने वाली जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों का एग्जाम इन तिथियों पर है, वे आधिकारिक साइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और अपनी जन्म तिथि (डीओबी) डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए ने उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह सुनिश्चित करें कि उस पर बारकोड दिखाई दे रहा हो।

एनटीए ने प्रयागराज से वाराणसी शिफ्ट किया एग्जाम सेंटर

इस बीच एनटीए ने महाकुंभ के चलते प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों को वाराणसी शिफ्ट कर दिया है। एनटीए ने आधिकारिक नोटिस में कहा, '28, 29 और 30 जनवरी 2025 को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई व्यक्त करने वाले कई उम्मीदवारों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इसलिए इन तीन दिनों की परीक्षा के लिए प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों को नजदीकी शहर यानी वाराणसी के केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है।'

आपको बता दें कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन पेपर-1 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होना है। परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है- पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक। पेपर टू बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे से 6 बजे तक ली जाएगी।

जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें:जेईई मेन के दूसरे दिन भी मैथ्स ने रुलाया, केमिस्ट्री देख खिले चेहरे

जेईई मेन में तीन पेपर होते हैं। इसमें फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स होता है। तीन घंटे की परीक्षा में कुल 90 क्वेश्चन होते हैं। सभी के 30-30 सवाल होते हैं। पेपर ए में हर विषय में 20 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं, जबकि पेपर बी में 10 न्यूमेरिकल क्वेश्चन होते हैं। अब नए पैटर्न के तहत सेक्शन बी में 10 से घटकर 5 सवाल होंगे और सभी क्वेश्चन अनिवार्य होंगे।

कैसे मिलेगा दाखिला

दोनों सेशन की जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें