JEE Main 2025 Paper-2: जेईई मेन पेपर-2 की आंसर-की जारी, देखें डायरेक्ट लिंक
- JEE Main 2025 Paper-2 provisional answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज जेईई मेन पेपर-2 की प्रोविजनल आन्सर-की जारी कर दी गयी है। बीआर्क और बीप्लानिंग परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर कुंजीका देख सकते हैं।

JEE Main 2025 Paper-2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज 15 फरवरी, 2025 को जेईई मेन पेपर-2 की प्रोविजनल आन्सर-की जारी कर दी गयी है। बीआर्क और बीप्लानिंग परीक्षा (पेपर 2) की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर कुंजीका देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह परीक्षा 30 जनवरी को ली गयी थी। जेईई मेन 2025 पेपर-2 की परीक्षा में शामिल कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से उत्तर कुंजीका डाउनलोड कर सकते हैं।
कब तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति: आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑब्जेक्शन विंडो 16 फरवरी, 2025 तक ही खुली रहेगी। 16 फरवरी 2025 को रात 11 बजकर 50 मिनट मिनट तक उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 200 रुपये का ऑनलाइन भुगतान प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए करना होगा। दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा की जाएगी। सब्जेक्ट एक्सपर्ट इन आपत्तियों को वेरीफाई करेंगे। सही पाए जाने पर आंसर-की को संशोधित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें-
जेईई मेन पेपर-2 की प्रोविजनल आन्सर-की नोटिस
इन स्टेप्स के जरिए करें उत्तर कुंजी चेक
जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन सत्र 1 पेपर-2 प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2025 लिंक पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा
उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा
सबमिट पर क्लिक करें
प्रोविजनल उत्तर कुंजीका स्क्रीन पर ओपन होगी
अपनी आंसर-की देखें
आंसर-की की कॉपी डाउनलोड करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें
जेईई मेन सत्र 1 पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक 30 जनवरी को ली गयी थी। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर देने थे, जिनमें से हर सही आन्सर के लिए चार मार्क्स होते हैं। वहीं, गलत उत्तर देने पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
जेईई मेन 2025 पेपर-2 से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।