JEE main 2025 answer key: Students allege irregularities in up to 28 percent of questions in JEE Main JEE main 2025: छात्रों ने जेईई मेन में 28% तक प्रश्नों में गड़बड़ी का लगाया आरोप, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE main 2025 answer key: Students allege irregularities in up to 28 percent of questions in JEE Main

JEE main 2025: छात्रों ने जेईई मेन में 28% तक प्रश्नों में गड़बड़ी का लगाया आरोप

जेईई मेन के दूसरे चरण का औपबंधिक मॉडल उत्तर जारी होने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है। एनटीए ने 10 अप्रैल को मॉडल उत्तर जारी किया था। इसके बाद शिक्षक और छात्रों का आरोप है कि जारी मॉडल उत्तर में 25 से 28 प्रतिशत प्रश्न गड़बड़ हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताWed, 16 April 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
JEE main 2025: छात्रों ने जेईई मेन में 28% तक प्रश्नों में गड़बड़ी का लगाया आरोप

जेईई मेन के दूसरे चरण का औपबंधिक मॉडल उत्तर जारी होने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है। एनटीए ने 10 अप्रैल को मॉडल उत्तर जारी किया था। इसके बाद शिक्षक और छात्रों का आरोप है कि जारी मॉडल उत्तर में 25 से 28 प्रतिशत प्रश्न गड़बड़ हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 10 अप्रैल को जेईई मेन के दूसरे चरण का प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। एनटीए जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र की परीक्षा में 12 प्रश्न पहले ही हटा चुकी है। परीक्षा देने वाले हर उम्मीदवार को इन हटाए गये हर प्रश्न के लिए चार अंक दिये हैं। यानी सभी उम्मीदवारों को 48 अंक दिये गये हैं। इसके बाद अब नौ प्रश्नों को लेकर छात्र और विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 प्रश्नों के हटाने की उम्मीद है। परीक्षा में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 अटेम्प्ट करने होते हैं। इनमें से अगर 21 सवाल हटाकर उम्मीदवारों को 4-4 अंक बांट दिये जायें तो प्रतियोगिता की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इस तरह 28% सवाल ड्रॉप होंगे यानी एक चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी को अंक बांट दिये जायेंगे।

ये भी पढ़ें:छात्रों की आलोचना पर एनटीए की सफाई, कहा- ‘जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की फाइनल नहीं’

सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा: एनटीए की लगातार गड़बड़ियों को लेकर अभिभावक सोशल मीडिया पर लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘ट्रेजेडी ऑफ एरर्स -जेईई मेन की आंसर की में कई सवालों के जवाब असल जवाब से अलग हैं। इसके साथ ही कई सवालों के लिए गलत ऑप्शन्स दिये गये हैं। छात्रों ने मांग की है कि एनटीए को सभी आपत्तियों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और जरूरत पड़े तो परीक्षा के परिणाम को फिर से संशोधित किया जाए।