Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Madarsa Board Result 2025: Jac Madrasa Board Madhyama Vastania Fokania Maulvi Result Released
JAC Madarsa Board Result OUT : जैक मदरसा बोर्ड मध्यमा, वस्तानिया फोकानिया-मौलवी का रिजल्ट जारी

JAC Madarsa Board Result OUT : जैक मदरसा बोर्ड मध्यमा, वस्तानिया फोकानिया-मौलवी का रिजल्ट जारी

संक्षेप: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मध्यमा, वस्तानिया, फोकानिया और मौलवी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी www.jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रोल कोड व रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।

Sat, 13 Sep 2025 10:15 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मध्यमा, वस्तानिया, फोकानिया और मौलवी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी www.jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रोल कोड व रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है। जारी परिणाम के अनुसार मध्यमा में 98.20 प्रतिशत, वस्तानिया में 98.78 प्रतिशत, फोकानिया में 98.78 प्रतिशत और मौलवी में 99.58 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बता दें कि बीते एक जुलाई से आठ जुलाई तक मध्यमा, वस्तानिया, फोकानिया और मौलवी की परीक्षा आयोजित की गयी थी। परिक्षा परिणाम के अनुसार मौलवी में जहां 79 प्रतिशत अभ्यर्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं फोकानिया में 51 प्रतिशत, मध्यमा में 34 प्रतिशत और वस्तानिया में महज नौ प्रतिशत अभ्यर्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीण हुए हैं। मौलवी की परीक्षा के लिए निबंधित 1850 में 1811, फोकानिया के लिए निबंधित 4279 में 4190, वस्तानिया के लिए 7892 में 7731 और मध्यमा के लिए निबंधित 5286 अभ्यर्थियों में से 4738 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।