Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Chandigarh BTech counselling 2025 spot round 2 choice filling begins at jacchd.admissions.nic.in check schedule
JAC Chandigarh BTech counselling 2025: चंडीगढ़ बी.टेक काउंसलिंग स्पॉट राउंड-2 के लिए चाॅइस फिलिंग शुरू, देखें शेड्यूल

JAC Chandigarh BTech counselling 2025: चंडीगढ़ बी.टेक काउंसलिंग स्पॉट राउंड-2 के लिए चाॅइस फिलिंग शुरू, देखें शेड्यूल

संक्षेप: JAC Chandigarh BTech counselling 2025: जेएसी चंडीगढ़ की ओर से बी.टेक एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड-2 काउंसलिंग के लिए चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चाॅइस फिलिंग करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है।

Thu, 21 Aug 2025 12:24 PMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

JAC Chandigarh BTech counselling 2025: संयुक्त प्रवेश समिति (JAC), चंडीगढ़ की ओर से बी.टेक एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड-2 काउंसलिंग के लिए चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूआईईटी पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सहित पांच भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jacchd.admissions.nic.in पर ऑनलाइन चाॅइस फिलिंग करनी होगी। चाॅइस फिलिंग करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

इस काउंसलिंग राउंड में सिर्फ वे उम्मीदवार जो जेईई मेन 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे ही भाग लेने के पात्र हैं। इस प्रक्रिया में मॉक अलॉटमेंट, सीट लॉकिंग और उसके बाद के अलॉटमेंट राउंड भी शामिल हैं। छात्रों के लिए पिछले साल की कट-ऑफ और पर्सनल प्राथमिकता के आधार पर अपनी प्रिफरेंस समझदारी से भरना महत्वपूर्ण है, ताकि उनके एडमिशन के अवसर अधिकतम मिल सकें।

जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग 2025 शेड्यूल-

स्पॉट राउंड-2:

1. चाॅइस फिलिंग- 21 अगस्त से 22 अगस्त 2025

2. चाॅइस लाॅकिंग- 21 अगस्त से 22 अगस्त 2025

3. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 23 अगस्त 2025

4. फिजिकल रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 25 अगस्त 2025

JAC Chandigarh BTech counselling 2025: JAC चंडीगढ़ बीटेक 2025 काउंसलिंग के लिए कैसे प्रिफरेंस कैसे भरें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट jacchd.admissions.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “Second SPOT Round Participation Fee Submission and Choice Filling” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।

4. अब आप अपनी कॉलेज और कोर्सेज की प्रिफरेंस को भरना होगा।

5. अब आप अपनी चाॅइस को चेक कीजिए और सबमिट कर दीजिए।

6. अब आप भविष्य के लिए अपनी चाॅइस फिलिंग का स्क्रीनशॉट ले लीजिए।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।