Hindi Newsकरियर न्यूज़ITBP Vacancy : ITBP Constable Recruitment 10th pass can apply for driver constable posts

ITBP Vacancy : आईटीबीपी में कांस्टेबल के 500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 8 अक्टूबर से करें आवेदन

  • ITBP Constable Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल ड्राइवर के 545 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्तियों में अनारक्षित के लिए 209, अनुसूचित जाति- 77 पद हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 10:03 AM
share Share

ITBP Constable Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल ड्राइवर के 545 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्तियों में अनारक्षित के लिए 209, अनुसूचित जाति- 77, अनुसूचित जनजाति- 40, अन्य पिछड़ा वर्ग- 164 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 55 पद हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर शुरू होगी और 6 नवंबर रात 11.59 बजे तक चलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थियों का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा, उनके पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

आय सीमा - 21-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 6 नवंबर 2024 से होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) होगी। इसके बाद लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और ड्राइविंग टेस्ट होंगे। मेडिकल टेस्ट भी होगा। उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग - 100 रुपये

एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन एवं महिला अभ्यर्थी - कोई फीस नहीं

आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान से किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें