Hindi Newsकरियर न्यूज़indian air force day wishes phtos : happy indian air force day messages quotes photo images IAF Day

Indian Air Force Day Wishes , Photos : ये मैसेज और शुभकामनाएं भेजकर करें वायुसेना के जज्बे को सलाम

संक्षेप: Indian Air Force Day Wishes : भारतीय नागरिकों के लिए आज अपने देश की बहादुर वायुसेना पर गर्व करने का दिन है। इस दिन आप अपने नीचे दिए गए मैसेज शेयर कर वायुसेना के जज्बे, बहादुरी और शौर्य को सलाम कर सकते हैं।

Wed, 8 Oct 2025 08:43 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
Indian Air Force Day Wishes , Photos : ये मैसेज और शुभकामनाएं भेजकर करें वायुसेना के जज्बे को सलाम

Indian Air Force Day Wishes, Messages, Quotes , IAF Day : भारतीय वायु सेना आज अपना 93वां स्थापना दिवस मना रही है। 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी। इस यादगार और ऐतिहासिक दिन की याद में हर साल 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारतीय वायुसेना भव्य परेड और एयर शो के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन करती है। इस बार इंडियन एयरफोर्स डे का यह भव्य शौर्य उत्सव गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर होगा। एयर शो के दौरान वायुसेना के ताकतवर विमान हवाई करतब दिखाएंगे जिनमें सबसे पुराने और नवीनतम लड़ाकू विमान और लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल होंगे। भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे बड़ी और ताकतवर वायु सेनाओं में से एक है। यह न सिर्फ भारतीय सीमाओं की रक्षा करती है बल्कि विभिन्न आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्यों में मदद भी करती है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में शांति प्रयासों में भी इसकी भूमिका रही है।

भारतीय नागरिकों के लिए आज अपने देश की बहादुर वायुसेना पर गर्व करने का दिन है। इस दिन आप अपने करीबियों के बीच नीचे दिए गए मैसेज शेयर कर वायुसेना के जज्बे, बहादुरी और शौर्य को सलाम कर सकते हैं-

उड़ाओगे हमारी नींदें अगर,

तो हम चैनो सुकून भी छीन लेंगे,

अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से,

दोबारा आंख दिखाई तो जमीन भी छीन लेंगे।

भारतीय वायु सेना दिवस की बधाई

भारतीय वायु सेना का दिल से सम्मान करते है

सबसे ऊंचा हिमालय भी छोटा लगता है जब वो अपना उड़ान भरते हैं।

भारतीय वायु सेना दिवस की बधाई

indian air force day

पंख उनकी जरूरत नहीं, वो लोग जज्बे से हवाओं में हैं,

इश्क किया देश की मिट्टी से, जिन्दगी सुपुर्द देश की वफाओं में हैं।

हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2025

भारत का वीर जवान हूं मैं, ना हिन्दू और ना मुसलमान हूं मैं,

जख्मों से भरी छाती है मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूं मैं,

भारत का वीर जवान हूं मैं।

भारतीय वायु सेना दिवस की हार्दिक बधाई

ऊंचे इरादे, ऊंची उड़ान,

हमारे देश की वायु सेना सबसे महान

भारतीय वायु सेना दिवस 2025 की बधाई

indian air force day

जमी से आसमां, हर जगह देते देश की सुरक्षा का पैगाम

भारतीय वायु सेना दिवस के शौर्य को हमारा सलाम

इंडियन एयरफोर्स डे की शुभकामनाएं।

भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर, राष्ट्र की सुरक्षा में सदैव अग्रणी हमारे वायुसैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण को कोटि-कोटि नमन।

इंडियन एयरफोर्स डे 2025

की शुभकामनाएं

आसमान में उड़ान, धरती पर सम्मान

देश के वीर जवान, हमेशा रहो महान।

इंडियन एयरफोर्स डे 2025

की शुभकामनाएं

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।