Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post GDS Merit List 2024 Gramik Dak Sevak results soon latest update sarkari results

India Post GDS Merit List 2024 : मेरिट लिस्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी होंगे

  • भारतीय पोस्ट की पहली मेरिट लिस्ट जल्द जारी होने वाली हैष जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन किया था वो मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in पर की जाएगी ।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 08:55 AM
share Share

India Post GDS Merit List 2024 :इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट जल्द जारी होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन किया था वो मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in पर की जाएगी । मेरिट लिस्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएगें। उम्मीदवारों को इससे जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट या फिर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसमएस से दी जाएगी। यह रिजल्ट आने के दस दिनोंमें दी जा सकती है।

मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए उम्मीदवारों की दसवीं की मार्क्सशीट देखी जाएगी। आपके 10वीं के मार्क्स के आधार पर इंडिया पोस्ट मेरिट लिस्ट जारी करेगी। जिन लोगों का नाम इस मैरिट लिस्ट में आएगा, उन्हें फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए आना होगा।

आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत 44228 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई में शुरु हुए थे और 5 अगस्त तक चले थे। आपको बता दें कि  कई राज्यों में भर्ती होगी इसमं जिनमें राजस्थान में 2,718, बिहार में 2,558, उत्तर प्रदेश में 4,588, छत्तीसगढ़ में 1,338 और मध्य प्रदेश में 4,011 पद शामिल हैं।

किन पदों पर होता है सेलेक्शन

GDS Cut Off List स्टेट वाइज और कैटेगिरी वाइज अलग-अलग जारी की जाती है। जिसके बाद

ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)

असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)

डाक सेवक पद

कैटेगरी नेम एक्सपेक्टिड कटऑफ

जनरल (UR) 84-94

EWS 83-90

दूसरी बैकवर्ड क्लास 79-88

एससी 79-87

एसटी 78-84

पीडब्लूडी 68-77.6

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट (www.indiapost.gov.in) या जीडीएस भर्ती पोर्टल (www.appost.in/gdsonline/) पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा, इंडिया पोस्ट जीडीएस कट ऑफ 2023 लिंक पर क्लिक करें।

उस राज्य और कैटेगीर का चयन करें जिसके लिए आप कट-ऑफ देखना चाहते हैं।

रिजल्ट देखें और इसका स्क्रिनशॉट रख लें।

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें