Hindi Newsकरियर न्यूज़Independence Day Wishes: Celebrate 15 August 2024 with top 10 shayari messages photos sms quotes and wishes insta status

Independence Day Wishes: इन टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Independence Day Wishes in Hindi: स्वतंत्रता दिवस भारत की आजादी का उत्सव है। इस साल हमारा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है। हर्षोल्लास के इस मौके पर अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामनाएं

Independence Day Wishes: इन टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 09:26 PM
हमें फॉलो करें

Happy Independence DayWishes: हर साल15 अगस्त के दिन सभी देशवासी स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। 15 अगस्त का दिन पूरे देश के लिए खास महत्व रखता है। इस साल 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसलिए देश की भक्ति में रंग जाने के लिए इन खासशायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें अपनों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई-

आन देश की

शान देश की

देश की हम संतान

तीन रंगों से रंगा तिरंगा

अपनी ये है पहचान

15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

दे सलामी इस तिरंगे को

जो तेरी शान है

सिर हमेशा ऊंचा रखना इस तिरंगे का

जब तक तुझमें जान है

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

happy independence day wishes

 

तिरंगा है आन मेरी

तिरंगा है शान मेरी

तिरंगा रहे ऊंचा सदा हमारा

तिरंगे से है धरती महान मेरी

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

गूंज रहा है दुनिया में

हिंदुस्तान का नारा

चमक रहा है आसमान में

तिरंगा हमारा

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

तैरना है तो समंदर में तैरों

बातों में क्या रखा है

प्यार करना है तो देश से करो

औरों में क्या रखा है

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

happy independence day

मरने के बाद भी

जिसके नाम मे जान हैं

ऐसे जाबाज सैनिक हमारे

भारत की शान है

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देश के लिए मर-मिटना मंजूर है हमें

अखंड भारत के सपने का

जूनून है हमें !

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इस देश के गौरव के खातिर चल कुछ ऐसा काम करें

दुनिया देखे इसकी शान और

दुनिया वाले सलाम करें

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जश्न आजादी का यूं मनाया जाए

दर्द हर दिल का मोहब्बत से

मिटाया जाए

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

happy independence day poem

सुन ले ए नादान दिल हमारे,

एक हैं हम और एक ही हमारी जान

भारत हमारा है और हम हैं इसकी शान

Happy Independence day

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें