Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Scholarships, IIT Bombay Two Crucial Scholarships for Students
IIT Scholarships: आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने का सपना होगा पूरा, छात्रों के लिए दो शानदार स्कॉलरशिप!

IIT Scholarships: आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने का सपना होगा पूरा, छात्रों के लिए दो शानदार स्कॉलरशिप!

संक्षेप: IIT Scholarships: देश के सबसे टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में से एक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT) अपने होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स की सहायता के लिए दो स्कॉलरशिप स्कीम चला रहा है।

Wed, 15 Oct 2025 08:27 PMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

IIT Scholarships: देश के सबसे टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में से एक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT) अपने होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स की सहायता के लिए दो स्कॉलरशिप स्कीम चला रहा है। ये स्कॉलरशिप स्कीम यह पक्का करती हैं कि पैसों की कमी के कारण किसी भी योग्य छात्र की पढ़ाई न रुके।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

1. मेरिट कम मींस (Merit-cum-Means - MCM) स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स के लिए है जो पढ़ाई में अच्छे हैं और जिन्हें पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। यह IIT बॉम्बे में लगभग 25% अंडरग्रेजुएट छात्रों को मिलती है। छात्रों की पूरी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाती है। आय के आधार पर हर साल 20,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलती है। छात्राओं को हर साल अतिरिक्त 10,000 रुपये की मेरिट स्कॉलरशिप भी मिलती है।

छात्र को पढ़ाई में अपना प्रदर्शन (SPI/CPI) 6.0 से ऊपर बनाए रखना होता है और उनके माता-पिता की सालाना आय एक निश्चित सीमा से कम होनी चाहिए।

2. SC/ST छात्रों के लिए मुफ्त मेस सुविधा

यह सुविधा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के छात्रों के लिए है। इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्रों को खाने के बेसिक खर्च से पूरी छूट मिलती है। इस स्कॉलरशिप में स्टूडेंट्स की ट्यूशन फीस और हॉस्टल का किराया भी माफ होता है। उन्हें हर महीने 500 रुपये का पॉकेट अलाउंस भी मिलता है।

आईआईटी बॉम्बे का कहना है कि जो स्टूडेंट ये इंस्टीट्यूट की स्कॉलरशिप लेते हैं, वे केंद्र सरकार या किसी निजी संस्था से कोई दूसरी स्कॉलरशिप नहीं ले सकते हैं। ये स्कॉलरशिप उन सभी छात्रों के लिए एक बड़ी राहत हैं जो आईआईटी में एडमिशन लेते हैं लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण परेशान रहते हैं। यह आईआईटी बॉम्बे की एक अच्छी पहल है जो छात्रों को बिना किसी चिंता के सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने में मदद करती है।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।