IIT Kanpur launches fellowship for PHD students IIT Fellowship: आईटीआई कानपुर ने पीएचडी छात्रों के लिए शुरू की नई फेलोशिप, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Kanpur launches fellowship for PHD students

IIT Fellowship: आईटीआई कानपुर ने पीएचडी छात्रों के लिए शुरू की नई फेलोशिप

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर ने आज पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए फेलोशिप फॉर अकैडमिक एंड रिसर्च एक्सीलेंस (FARE) की शुरुआत की है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on
IIT Fellowship: आईटीआई कानपुर ने पीएचडी छात्रों के लिए शुरू की नई फेलोशिप

IIT Kanpur PHD Fellowship: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर ने आज पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए फेलोशिप फॉर अकैडमिक एंड रिसर्च एक्सीलेंस (FARE) की शुरुआत की है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि फेलोशिप का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले रिसर्च आउटपुट को बढ़ावा देते हुए डॉक्टरेट की पढ़ाई के समय पर पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

वर्तमान में आईटीआई कानपुर में इनरोलमेंट फुल टाईम पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब खुली है, जो पीएचडी कोर्स में इनरोलमेंट के पांच साल के अंदर अपनी थीसिस जमा करते हैं। पांच साल और छह महीने के अंदर अपनी थीसिस जमा करने वाले स्टूडेंट भी योग्य हैं, हालांकि फेलोशिप की अवधि को उसी के अनुसार तय किया जाएगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में एक प्रतिष्ठित जनरल या कॉन्फ्रेंस में उनका पहला रिसर्च पेपर या एक पेपर प्रकाशित होना चाहिए, जो सीधे उनके पीएचडी रिसर्च से उत्पन्न होता है। फेलोशिप Y18 बैच के स्टूडेंट्स के लिए है।

इस फेलोशिप के माध्यम से स्टूडेंट्स को 12 महीने का फाइनेंसियल सपोर्ट, स्टाईपैंड और एडिशनल रिसर्च संबंधी ग्रांट भी मिलेंगे।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।