IIT Kanpur Placemnet 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर ने 02 दिसंबर 2024, दिन सोमवार को एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन 579 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला है। जिसमें से 523 स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) के जरिए जॉब ऑफर दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि 199 प्री-प्लेसमेंट ऑफर स्वीकार किए गए हैं। अब तक आईआईटी कानपुर के 13 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल जॉब के ऑफर मिले हैं।
आईटी कानपुर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा ," पहले दिन प्लेसमेंट में 74 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हुईं। इंडस्ट्री के लीडर्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, डेटाब्रिक्स, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी और ड्यूश बैंक जैसे संस्थान टॉप रिक्रूटर्स के रूप में आगे आए।"
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा," प्लेसमेंट के पहले दिन बड़ी संख्या में अग्रणी कंपनियों द्वारा स्टूडेंट्स को ऑफर मिले। जिसमें से कुछ प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल हैं। जिसने आईआईटी कानपुर के असाधारण प्रतिभा और विद्यार्थियों की योग्यता व क्षमता की वैश्विक मांग को उजागर किया है।
"स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ऑफिस के चेयरपर्सन प्रो.राजु कुमार गुप्ता ने कहा," हम अपने स्टूडेंट्स के उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उन्हें पहले दिन चयनित होने पर बधाई देते हैं। आईआईटी कानपुर इस गति को बनाए रखने के लिए अग्रसर है और आने वाले सत्र में प्लेसमेंट सक्सेस में नए मानक हासिल करने की उम्मीद करता है। "