IIT JAM Scorecards 2025 releasing on March 24 at jam2025.iitd.ac.in chek here how to download IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 jam2025.iitd.ac.in पर आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT JAM Scorecards 2025 releasing on March 24 at jam2025.iitd.ac.in chek here how to download

IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 jam2025.iitd.ac.in पर आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी दिल्ली आज यानी सोमवार 24 मार्च को IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 जारी करने जा रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के माध्यम से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 jam2025.iitd.ac.in पर आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IIT JAM 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी दिल्ली आज यानी सोमवार 24 मार्च को IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 जारी करने जा रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के माध्यम से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, JOAPS पोर्टल पर प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 26 मार्च से 9 अप्रैल, 2025 तक चलेगी।

इसके बाद, अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की सूची 8 मई, 2025 को JAM 2025 वेबसाइट पर शेयर की जाएगी और आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार पहली आवंटन सूची 26 मई, 2025 को जारी होगी।

आईआईटी दिल्ली ने 2 फरवरी, 2025 को सात टेस्ट पेपरों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट में JAM 2025 आयोजित किया, जिसमें जैव प्रौद्योगिकी (बीटी), रसायन विज्ञान (सीवाई), अर्थशास्त्र (ईएन), भूविज्ञान (जीजी), गणित (एमए), गणितीय सांख्यिकी (एमएस), और भौतिकी (पीएच) शामिल हैं।

आईआईटी दिल्ली ने 18 मार्च 2025 को JAM रिजल्ट जारी किया था।

IIT JAM स्कोरकार्ड 2025: ऐसे करें डाउनलोड

1. आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं।

2. होम पेज पर, IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

3. लॉग इन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल सबमिट करें।

4. आपका IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

5. स्कोरकार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।

6. भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

अधिक संबंधित विवरण के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें:Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब जारी होगा? यहां मिलेगा लिंक