IIT JAM Result 2025 out at jam2025.iitd.ac.in direct link scorecard merit list IIT JAM Result 2025:आईआईटी जैम रिजल्ट 2025 jam2025.iitd.ac.in पर जारी, Direct Link, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT JAM Result 2025 out at jam2025.iitd.ac.in direct link scorecard merit list

IIT JAM Result 2025:आईआईटी जैम रिजल्ट 2025 jam2025.iitd.ac.in पर जारी, Direct Link

  • IIT JAM 2025 Results: आईआईटी जैम 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे jam2025.iitd.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
IIT JAM Result 2025:आईआईटी जैम रिजल्ट 2025 jam2025.iitd.ac.in पर जारी, Direct Link

IIT JAM Results 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली ने आज 18 मार्च, 2025 को मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर अपना नामांकन/ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

आईआईटी जैम 2025 स्कोरकार्ड 24 मार्च से 31 जुलाई, 2025 के बीच योग्य उम्मीदवारों के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। यह परीक्षा 22 आईआईटी और अन्य प्रतिभागी संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) और एमएससी-पीएचडी संयुक्त पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

IIT JAM Results 2025: आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए IIT JAM Results 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपने रिजल्ट को ध्यान से चेक कीजिए।

6. इसके बाद आप रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।

7. भविष्य के लिए रिजल्ट पीडीएफ का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट के बाद योग्य उम्मीदवार अपनी पसंदीदा 22 आईआईटी में से एक में अपने मनचाहे कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। जैम स्कोर 2025 के जरिए 2000 से ज्यादा सीटों पर एडमिशन होगा।

कैंडिडेट स्कोरकार्ड पर लिखी इन जानकारियों को ध्यान से जरूर चेक करें-

1. उम्मीदवार का नाम

2. रोल नंबर

3. रजिस्ट्रेशन नंबर

4. परीक्षा तिथि

5. मार्क्स डिटेल्स

6. ऑल इंडिया रैंक

7. कैटेगरी रैंक (यदि लागू हो)

8. प्रतिशत अंक (यदि लागू हो)

9. कुल प्राप्त अंक

10. उम्मीदवार की जन्मतिथि

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।