Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Bombay starts Executive Post Graduate Diploma in Artificial intelligence and Data Science know details here

आईआईटी बॉम्बे एआई और डेटा साइंस में एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शुरू करेगा

  • आईआईटी बॉम्बे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस में एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगा। जानें कोर्स की डिटेल्स।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 04:36 PM
share Share

IIT bombay Artificial intelligence and Data Science course: आईआईटी बॉम्बे ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस में एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शुरुआत करने की घोषणा की है। यह कोर्स सेंटर फॉर मशीन इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (C-MjnDS) द्वारा प्रदान किया जाएगा। आपको बता दें कि यह कोर्स 18 महीने का होगा। कोर्स की क्लासेज ऑनलाइन मोड में उपलब्ध करायी जाएंगी। कोर्स को आईआईटी बॉम्बे की फैकल्टी द्वारा डिजाइन और वितरित किया गया है। एडटेक पार्टनर के रूप में ग्रेट लर्निंग के साथ यह कोर्स जनवरी 2025 में शुरू होगा।

आईआईटी बॉम्बे पीजी डिप्लोमा कोर्स के प्रमुख क्षेत्र और मुख्य कोर्स –

1. आर्टिफिशल इंटेलिजेंस

2. मशीन लर्निंग

3. डेटा साइंस

4. प्रोग्रामिंग फॉर मशीन लर्निंग

5. स्टेट्सटिकल फाउंडेशन

6. जनरेटिव एआई और एआई- एमएल इन प्रैक्टिस

भाग लेने वाले छात्रों को पायथन, एसक्यूएल, नुमपाई, पांडा, सीबोर्न, स्किकिटलर्न, टेंसरफ्लो, केरास, हगिंग फेस, डॉकर, कुबेरनेट्स और PyTorch के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। आवेदन करने के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम एक वर्ष के कार्य अनुभव के साथ 4-वर्षीय ग्रेजुएशन की डिग्री या 3-वर्षीय डिग्री पूरी करनी चाहिए।

इसके अलावा, अंडरग्रेजुएट लेवल पर गणित और स्टेट्सटिकल की बेसिक समझ रखने वाले पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट स्टूडेंट्स भी आवेदन करने के पात्र हैं।

ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें