ICAI: सीए इंटरमीडिएट मई 2025 की तैयारी के लिए आईसीएआई करा रहा फ्री लाइव सेशन
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट इन इंडिया मई 2025 के इंटरमीडिएट एग्जाम की तैयारी के लिए 9 सितंबर फ्री लाइव सेशन शुरू कर रहा है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट इन इंडिया मई 2025 के इंटरमीडिएट एग्जाम की तैयारी के लिए 9 सितंबर फ्री लाइव सेशन शुरू कर रहा है। आईसीएआई की फ्री क्लास बोर्ड ऑफ स्टडीज के जरिए आयोजित कराई जा रही हैं। इसमें लाइव लेक्चर, इंटरएक्टिव प्रॉब्लम सोल्विंग सेशन और रिकॉर्ड लेक्चर का एक्सेस भी मिलेगा। इसके लिए नोटिफिकेशन आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है। जहां से आप इसका पूरा शेड्यूल पढ़े सकते हैं। इसके अलावा क्लासेस के लिंक भी आपको वहीं से मिल जाएगें। आईसीएआई की वर्चुअल क्लास तीन सेशन में कराई जाएगी। सुबह के सेशन में आपको सुबह 7 बजे से 9 बजे तक, फिर दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक, इसके बाद शाम 6.30 बजे से 8 बजे तक क्लास होंगी । आपको बता दें कि 9 सितंबर से लेकर ये क्लास अक्टूबर तक चलेंगी
10 सितंबर को छात्रों को कॉस्ट मैनेजमेंट और अकाउंटिंग और लेखा परीक्षा नैतिकता सिखाई जाएगी। 13 सितंबर को फाइनेंस मैनेजमेंट, 19 सितंबर को टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) और 28 सितंबर को रणनीतिक प्रबंधन और 4 अक्टूबर को टैक्स (आयकर कानून) पढ़ाया जाएगा।
इंस्टीट्यूट ने नोटिफिकेशन में कहा कि सत्र इंटरैक्टिव और वन-ऑन-वन होगा जिसे कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है। क्लास फैकल्टी द्वारा ली जाएंगी। जो उस समय नहीं देख पाएं, वो बाद में रिकॉर्ड लेक्चरर भी देख सकते हैं।
यहां से ले सकते हैं क्लास
• ICAI BOS mobile app — Google Play store – https://cutt.ly/tmpGroW
• ICAI BOS mobile app — Apple Play store – https://apple.co/3ASDM9v
• BoS Knowledge Portal — https://boslive.icai.org/
• ICAI CA tube (YouTube) — https://www.youtube.com/c/IcaiOrgtub
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।