Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA November results 2024 will soon released at icai.org check with these steps

ICAI CA Final Result 2024: आईसीएआई सीए नवंबर 2024 फाइनल रिजल्ट का इंतजार, ऐसे कर सकेंगे चेक

  • ICAI CA November results 2024: आईसीएआई 26 दिसंबर, 2024 तक अस्थायी रूप से आईसीएआई सीए के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। यह जानकारी सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने बुधवार, 18 दिसंबर को अपने एक्स हैंडल पर दी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on
ICAI CA Final Result 2024: आईसीएआई सीए नवंबर 2024 फाइनल रिजल्ट का इंतजार, ऐसे कर सकेंगे चेक

ICAI CA Final results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया 26 दिसंबर, 2024 तक अस्थायी रूप से आईसीएआई सीए के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। यह जानकारी सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने बुधवार, 18 दिसंबर को अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर दी है। फाइनल रिजल्ट जारी होने पर, उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर अपने स्कोर को चेक कर सकेंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा।

एक्स हैंडल पर खंडेलवाल ने लिखा, "आईसीएआई के फाइनल रिजल्ट दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है और परिणाम की संभावित तिथि शाम तक 26 तारीख हो सकती है।"

ऑफिशियल ट्वीट देखने के लिए क्लिक कीजिए।

आईसीएआई सीए नवंबर 2024 की परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 3,5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी, जबकि ग्रुप 2 के लिए यह 9,11,13 और 14 नवंबर को आयोजित की गई थी।

ICAI CA Foundation November Result 2024: सीए फाउंडेशन कोर्स रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे-

1. सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको सीए फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

ICAI CA January 2025: आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट जनवरी 2025

आईसीएआई सीए जनवरी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। छात्रों के लिए मॉक टेस्ट पेपर सीरीज-I का आयोजन 18 नवंबर, 2024 को शुरू हुआ था और मॉक टेस्ट पेपर सीरीज-II का आयोजन 9 दिसंबर, 2024 को किया गया था। आईसीएआई सीए फाउंडेशन की परीक्षा 12,14,16 और 18 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी। आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा 11,13 और 15 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी। आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 परीक्षा 17,19 और 21 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें