ICAI CA November 2024 Exam: चुनावों के कारण सीए नवंबर फाइनल परीक्षा तारीख में बदलाव, icai.org पर चेक करें नया शेड्यूल
- ICAI CA Reschedule: आईसीएआई ने सीए नवंबर फाइनल परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है। ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षा के लिए रिशेड्यूल नोटिस जारी किया है। कैंडिडेट icai.org पर नोटिस चेक कर सकते हैं।

CA November 2024 Final Course Exam Reschedule: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए नवंबर फाइनल परीक्षा 2024 की तारीखों में फिर से बदलाव किया है। आईसीएआई ने परीक्षा को लेकर रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। कैंडिडेट नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। आईसीएआई ने सीए नवंबर परीक्षा 2024 की तारीखों में बदलाव झारखंड विधानसभा के आम चुनाव और 13 नवंबर, 2024 को अन्य राज्यों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों/संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के कारण, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल कोर्स परीक्षा, ग्रुप II, पेपर-6, इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशंस (मल्टी-डिसिप्लिनरी केस स्टडीज) को स्थगित कर दिया गया है।
रिशेड्यूल नोटिस के अनुसार, परीक्षा 13 नवंबर, 2024 को हजारीबाग (झारखंड), जमशेदपुर (झारखंड), रांची (झारखंड), रायपुर (छत्तीसगढ़) और झुंझुनू (राजस्थान) में आयोजित होने वाली थी, जिसे 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रिशेड्यूल किया गया है। पेपर अब 14 नवंबर 2024 (गुरुवार) को उसी समय यानी दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक और उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में पहले से जारी एडमिट कार्ड नई परीक्षा तारीख के लिए मान्य होगा।
आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल परीक्षा का ऑफिशियल नोटिस लिंक
आईसीएआई सीए नवंबर 2024 परीक्षा का रिशेड्यूल नोटिस कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको लेटेस्ट एनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर आईसीएआई सीए नवंबर 2024 परीक्षा का रिशेड्यूल नोटिस पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर रिशेड्यूल नोटिस ओपन हो जाएगा।
4. अब नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पहले फाइनल कोर्स परीक्षा ग्रुप 1 का आयोजन 1,3 और 5 नवंबर 2024 को होने वाला था और ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 7,9 और 11 नवंबर 2024 को किया जाना था। लेकिन दिवाली के कारण, परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया था।
जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।