ICAI CA January Exam 2025: सीरीज 1 मॉक टेस्ट आज से शुरू, 1:30 बजे से करें डाउनलोड
- CA Inter Jan 2025 mock test: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सोमवार, 18 नवंबर से आईसीएआई सीए जनवरी परीक्षा 2025 मॉक टेस्ट सीरीज I का आयोजन करेगा। उम्मीदवार फिजिकल मोड या वर्चुअल मोड में मॉक टेस्ट पेपर ले सकते हैं।
January 2025 CA Inter Examinations: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सोमवार, 18 नवंबर से आईसीएआई सीए जनवरी परीक्षा 2025 मॉक टेस्ट सीरीज I का आयोजन करेगा। उम्मीदवार फिजिकल मोड या वर्चुअल मोड में मॉक टेस्ट पेपर ले सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, सीरीज 1 मॉक टेस्ट पेपर्स दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे के लिए आयोजित किए जाएंगे। टेस्ट 25 नवंबर, 2024 को समाप्त होंगे।
इसी तरह, मॉक टेस्ट की सीरीज II 9 से 14 दिसंबर, 2024 तक फिजिकल/वर्चुअल मोड में शुरू होगी। फिजिकल मोड में रुचि रखने वाले छात्र अपने क्षेत्र में संबंधित शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं।
ICAI सीए जनवरी मॉक टेस्ट सीरीज शेड्यूल लिंक
आईसीएआई ने कहा कि प्रत्येक विषय के लिए प्रश्न पत्र दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार www.icai.org पर BoS नॉलेज पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को पेपरों के लिए निर्धारित समय सीमा में इन पेपरों को डाउनलोड और प्रयास करने की आवश्यकता होती है।
आईसीएआई ने कहा कि इसके अलावा, इन पेपरों की आंसर की निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संबंधित पेपर शुरू होने की तारीख और समय से 48 घंटे के भीतर अपलोड कर दी जाएगी।
इसमें कहा गया है कि छात्र आंसर की के संबंध में अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और अपने प्रदर्शन का खुद से मूल्यांकन कर सकते हैं।
आईसीएआई सीए फाउंडेशन की परीक्षा 12,14,16 और 18 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी। आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा 11,13 और 15 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी। आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 परीक्षा 17,19 और 21 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।