Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA Foundation Inter Result 2024 : Results out at icai.nic.in direct link to check toppers list
ICAI CA Result 2024: सीए फाउंडेशन व इंटर रिजल्ट icai.nic.in पर जारी, ये हैं टॉपर

ICAI CA Result 2024: सीए फाउंडेशन व इंटर रिजल्ट icai.nic.in पर जारी, ये हैं टॉपर

संक्षेप:
  • ICAI CA Result 2024 declared : आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी icai.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

Wed, 30 Oct 2024 01:19 PMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ICAI CA Result 2024 declared : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी icai.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा में 70437 विद्यार्थी बैठे थे जिसमें से 13858 पास हुए यानी कुल 19.67 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। सीए इंटर में मुंबई की परमी उमेश पारेख ने 80.47 फीसदी (484 अंक) ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर चेन्नई की तान्या गुप्ता (76.50 फीसदी - 459 अंक) और तीसरे स्थान पर दिल्ली की विधि जैन (73.50 फीसदी - 441 अंक) रहीं।

कैसा रहा सीए इंटर का रिजल्ट

ग्रुप I

परीक्षा में बैठे: 69227

पास: 10505

पास प्रतिशत: 15.17 प्रतिशत

ग्रुप II

परीक्षा में बैठे:: 50760

पास: 8117

पास प्रतिशत: 15.99 प्रतिशत

दोनों ग्रुप

परीक्षा में बैठे: 23482

पास: 1330

पास प्रतिशत: 5.66 प्रतिशत

सीए इंटर एग्जाम के टॉपर

रैंक 1 : परमी उमेश पारेख

रैंक 2: तान्या गुप्ता रैंक

रैंक 3: विधि जैन

सीए फाउंडेशन परीक्षाएं 13, 15, 18 और 20 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थीं। इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को हुई थी, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर, 2024 को हुई थी।

ICAI CA Foundation, Inter result 2024: सीए फाउंडेशन व इंटर रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

- उम्मीदवार icai.nic.in पर जाएं।

- अपनी परीक्षा यानी सीए फाउंडेशन या इंटर रिजल्ट लिंक खोलें।

- अब अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें । सब्मिट करें।

- आपका रिजल्ट स्क्रिन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के लिए कुल 91,900 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 13,749 यानी 14.96 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।

जानें कैसे रहे थे जून परीक्षा के नतीजे

ग्रुप 1

उपस्थित: 1,17,764 उम्मीदवार

उत्तीर्ण: 31,978

ग्रुप 2

उपस्थित: 71,145

उत्तीर्ण: 13,008

दोनों ग्रुप

उपस्थित: 59,956

उत्तीर्ण: 11,041

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।