
ICAI CA Result 2024: सीए फाउंडेशन व इंटर रिजल्ट icai.nic.in पर जारी, ये हैं टॉपर
संक्षेप: - ICAI CA Result 2024 declared : आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी icai.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
ICAI CA Result 2024 declared : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी icai.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा में 70437 विद्यार्थी बैठे थे जिसमें से 13858 पास हुए यानी कुल 19.67 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। सीए इंटर में मुंबई की परमी उमेश पारेख ने 80.47 फीसदी (484 अंक) ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर चेन्नई की तान्या गुप्ता (76.50 फीसदी - 459 अंक) और तीसरे स्थान पर दिल्ली की विधि जैन (73.50 फीसदी - 441 अंक) रहीं।
कैसा रहा सीए इंटर का रिजल्ट
ग्रुप I
परीक्षा में बैठे: 69227
पास: 10505
पास प्रतिशत: 15.17 प्रतिशत
ग्रुप II
परीक्षा में बैठे:: 50760
पास: 8117
पास प्रतिशत: 15.99 प्रतिशत
दोनों ग्रुप
परीक्षा में बैठे: 23482
पास: 1330
पास प्रतिशत: 5.66 प्रतिशत
सीए इंटर एग्जाम के टॉपर
रैंक 1 : परमी उमेश पारेख
रैंक 2: तान्या गुप्ता रैंक
रैंक 3: विधि जैन
सीए फाउंडेशन परीक्षाएं 13, 15, 18 और 20 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थीं। इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को हुई थी, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर, 2024 को हुई थी।
ICAI CA Foundation, Inter result 2024: सीए फाउंडेशन व इंटर रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
- उम्मीदवार icai.nic.in पर जाएं।
- अपनी परीक्षा यानी सीए फाउंडेशन या इंटर रिजल्ट लिंक खोलें।
- अब अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें । सब्मिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रिन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के लिए कुल 91,900 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 13,749 यानी 14.96 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।
जानें कैसे रहे थे जून परीक्षा के नतीजे
ग्रुप 1
उपस्थित: 1,17,764 उम्मीदवार
उत्तीर्ण: 31,978
ग्रुप 2
उपस्थित: 71,145
उत्तीर्ण: 13,008
दोनों ग्रुप
उपस्थित: 59,956
उत्तीर्ण: 11,041





