Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA Foundation and Inter January 2025 Registration begins at icai.org know fees and complete schedule here

ICAI CA January Exam 2025: सीए जनवरी 2025 सत्र के लिए icai.org पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई, जानें फीस और शेड्यूल

  • ICAI CA Foundation 2025: आईसीएआई (ICAI) ने जनवरी, 2025 में आयोजित होने वाली सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 03:09 PM
share Share

ICAI Foundation, Intermediate January 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी, 2025 में आयोजित होने वाली सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या फिर eservices.icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर, 2024 है। अगर आप 23 नवंबर तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो आप 26 नवंबर 2024 तक 600 रुपये की लेट फीस जमा करने पर आवेदन कर सकते हैं।

आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट जनवरी 2025 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें-

1. आवेदन करने की तारीख 10 नवंबर 2024 से शुरू हुई है।

2. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर, 2024 है।

3. 26 नवंबर 2024 तक 600 रुपये की लेट फीस जमा करने पर आवेदन कर सकते हैं।

4. सुधार या बदलाव के लिए विंडों 27 नवंबर, 2024 को खुलेगी।

उम्मीदवार आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट जनवरी 2025 परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा।

3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

4. अब आपको एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।

5. अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।

6. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

ICAI CA January 2025: फाउंडेशन और इंटरमीडिएट आवेदन डायरेक्ट लिंक

आईसीएआई सीए फाउंडेशन की परीक्षा 12,14,16 और 18 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी। आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा 11,13 और 15 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी। आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 परीक्षा 17,19 और 21 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी। सिंगल ग्रुप/यूनिट (ग्रुप 2 को छोड़कर) भारतीय उम्मीदवार को 1500 रुपये फीस, अगर लेट फीस भरी तो 2100 रुपये देने होंगे। वहीं दोनों ग्रुप/यूनिट में परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को 2700 रुपये अगर लेट फीस दी तो 3,300 रुपये देने होंगे।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख