IBPS SO Mains Score card 2025: आईबीपीएस एसओ मेंस स्कोरकार्ड ibps.in पर जारी, Direct Link
- IBPS SO 2025 Mains scorecards: आईबीपीएस ने सीआरपी एसओ मेंस परीक्षा स्कोरकार्ड 2025 को जारी कर दिया है। कैंडिडेट को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

IBPS SO Mains Results 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आज 20 मार्च 2025 को सीआरपी एसओ (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) मेंस परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। कैंडिडेट को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तारीख/पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। स्कोरकार्ड वेबसाइट पर 20 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगा।
IBPS SO Mains Score Card 2025 Out: कैंडिडेट आईबीपीएस सीआरपी एसओ मेंस परीक्षा स्कोरकार्ड 2025 कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “CRP-SPL-XIV” पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड ओपन हो जाएगा।
5. उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, जन्म तारीख, परीक्षा का नाम, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, परीक्षा में प्राप्त किए अंक आदि को ठीक से चेक करें।
आईबीपीएस एसओ मेंस रिजल्ट 2025 को 20 मार्च 2025 को जारी किया गया था। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 20 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध होगा।
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 14 दिसंबर 2024 में आयोजित की गई थी। लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पद के लिए मुख्य परीक्षा 60 अंकों के 60 प्रश्नों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि 45 मिनट है। राजभाषा अधिकारी के लिए अधिकतम 60 अंकों के लिए कुल 45 प्रश्न पूछे गए थे।
ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।