Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS RRB Clerk, PO 2025 application form correction window opens today at ibps.in here how to make correction

IBPS RRB 2025: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ 2025 करेक्शन विंडो आज होगी ओपन, ibps.in पर करें करेक्शन

संक्षेप: IBPS Clerk 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से आरआरबी में क्लर्क और पीओ भर्ती परीक्षा 2025 के आवेदन फॉर्म में संशोधन करने के लिए करेक्शन विंडो को आज ओपन किया जाएगा।

Mon, 6 Oct 2025 09:23 AMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
IBPS RRB 2025: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ 2025 करेक्शन विंडो आज होगी ओपन, ibps.in पर करें करेक्शन

IBPS RRB Clerk, PO 2025 Correction Window: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से आरआरबी क्लर्क और पीओ भर्ती परीक्षा 2025 के आवेदन फॉर्म में संशोधन करने के लिए करेक्शन विंडो को ओपन किया जाएगा। यह विंडो 6 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर 2025 तक ओपन रहेगी। जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी क्लर्क और पीओ भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 6 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

उम्मीदवार को 'आवेदन पत्र को संशोधित/सही करने के लिए करेक्शन विंडो' के दौरान केवल एक बार संशोधित/सही आवेदन पत्र को सही करने और दोबारा जमा करने की अनुमति होगी। यदि उम्मीदवार संशोधित आवेदन में कोई गलती करता है तो उसे संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सही आवेदन पत्र जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को यह चेक करना होगा कि उन्होंने फॉर्म के हर एक फील्ड में सही डिटेल्स भरी हो।

आईबीपीएस क्लर्क 2025 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है और यह नॉन रिफंडेबल है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन फॉर्म में संशोधन करके उसे जमा करने के बाद, आवेदन फॉर्म में की गई सभी जानकारियों को फाइनल माना जाएगा। इस भर्ती प्रकिया के जरिए 13,294 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रकिया के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक में उम्मीदवार कस्टमर सर्विस एसोसिएट पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।

IBPS RRB Clerk, PO 2025 Correction Window: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे सुधार करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए 'IBPS RRB Clerk, PO 2025 Correction Window' लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

4. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कीजिए।

5. इसके बाद आप करेक्शन फीस को जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।