Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS Clerk Exam 2025 : Solver gang busted for IBPS Clerk Exam 10 arrested in Lucknow
IBPS Clerk Exam : एआई से असली जैसे बना लिए चेहरे, मिले आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के 21 फर्जी एडमिट कार्ड

IBPS Clerk Exam : एआई से असली जैसे बना लिए चेहरे, मिले आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के 21 फर्जी एडमिट कार्ड

संक्षेप: लखनऊ पुलिस ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) क्लर्क परीक्षा 2025 में असली अभ्यर्थियों की जगह नकली परीक्षार्थियों को बिठाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Wed, 8 Oct 2025 12:52 PMPankaj Vijay भाषा, लखनऊ
share Share
Follow Us on

लखनऊ पुलिस ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) क्लर्क परीक्षा 2025 में असली अभ्यर्थियों की जगह नकली परीक्षार्थियों को बिठाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से एडमिट कार्ड पर असली अभ्यर्थियों तस्वीरों में हेरफेर किया, जिससे नकली अभ्यर्थियों के चेहरे असली परीक्षार्थियों से लगभग 70 प्रतिशत तक मिलते-जुलते दिखने लगे। लखनऊ दक्षिण के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच कर रही बिजनौर थाने की टीम ने इन आरोपियों को पकड़ा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 21 डुप्लीकेट पहचान पत्र, 9 आधार कार्ड, 7 पेन ड्राइव, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, तस्वीरें, फर्जी पहचान पत्र और 1.53 लाख नकदी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों में आनंद कुमार, गौरव आदित्य, हर्ष जोशी, भागीरथ शर्मा, मुकेश कुमार, धनंजय सौरभ, राजीव नयन पांडे, आशीष रंजन और अभिषेक कुमार शामिल हैं। एक अन्य आरोपी अभिषेक कुमार को पहले ही बिहार के सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और असली अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा में बैठने के लिए बड़ी रकम वसूल करता था।

अपर डीसीपी (दक्षिण) रल्लापल्ली वसंत कुमार ने बताया कि इस गिरोह का सरगना आनंद कुमार था, जो असली अभ्यर्थियों की जगह नकली परीक्षार्थियों को परीक्षा में बिठाने की पूरी व्यवस्था करता था।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।