Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC CET Dress Code: Haryana CET exam guidelines timing documents list entry reporting time
HSSC CET : हरियाणा सीईटी परीक्षा आज से, ड्रेस कोड, एंट्री टाइम, क्या लाना अनिवार्य, जानें 10 नियम

HSSC CET : हरियाणा सीईटी परीक्षा आज से, ड्रेस कोड, एंट्री टाइम, क्या लाना अनिवार्य, जानें 10 नियम

संक्षेप: HSSC Haryana CET Guidelines : हरियाणा सीईटी में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की कलर कॉपी लानी होगी। एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक ले जाएं। ये ऑरिजनल होना चाहिए। साथ ही हाथ में घड़ी पहनकर न आएं।

Sat, 26 July 2025 10:13 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

HSSC CET Dress Code, Guidlines : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को लेकर राज्य में तैयारी पूरी कर ली गई है। 26 व 27 जुलाई को प्रदेश भर में 1,338 सेंटरों पर चार शिफ्टों में ये एग्जाम होगा। परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए 9,045 रोडवेज और प्राइवेट बसों का इंतजाम किया गया है। 26 जुलाई व 27 जुलाई दोनों दिन पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में आने को कहा है। बसों, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों से जुड़ी सभी प्लॉनिंग कर ली गई हैं।

यहां पढ़ें गाइडलाइंस

1- बिना एडमिट कार्ड किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। एचएसएससी ने कहा कि है कि परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की कलर कॉपी लानी होगी। ब्लैक एंड व्हाइट एडमिट कार्ड के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के ए चिह्न पर नई रंगीन फोटो चिपगाई गई हो और जो सेल्फ अटेस्टेड हो।

2. एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक ले जाएं। ये ऑरिजनल होना चाहिए।

3. हर एग्जाम हॉल में अनिवार्य रूप से घड़ी लगाई जाएगी, इसलिए हाथ में किसी भी तरह की घड़ी पहनकर न जाएं क्योंकि इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।

4. आई़डी इसके अलावा अपना पेन या पेंसिल, रबड़, शार्पनर जैसी स्टेशनरी चीजें नहीं लेकर आनी है। आयोग द्वारा ही एग्जाम केंद्र में पेन उपलब्ध कराया जाएगा।

5. ड्रेस कोड

आयोग ने कोई विशेष ड्रेस कोड जारी नहीं किया है। लेकिन कहा गया है कि मेटल वाली चीजें जैसे कपड़े या जूलरी न पहनकर आएं। यदि आपने धार्मिक/परंपरागत पोशाक या ऐसी वस्तुएं पहन रखी हैं जिनकी अतिरिक्त तलाशी की आवश्यकता हो सकती है तो निर्धारित समय से कुछ समय पहले रिपोर्ट करें।

6. गैजेट, मोबाइल व जूलरी बैन

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ईयर फोन, हैंड वॉच, अंगूठी, कंगन, चेन, हार, नाक की पिन, चूंड़ियां, कड़ा आदि मेटल की चीजें अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर नहीं लेकर जाएं। अपने साथ रुपए भी लेकर जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:हरियाणा सीईटी परीक्षा में कलर एडमिट कार्ड अनिवार्य, पेन पेंसिल लाने की मनाही

7- तय समय से और पहले पहुंचें ये अभ्यर्थी

एग्जाम सेंटर पर इस बार अमृतधारी सिखों को धार्मिक चिह्न पहनने की छूट रहेगी। महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की छूट रहेगी। लेकिन इन्हें रिपोर्टिंग टाइम से और आधा घंटा पहले पहुंचना होगा ताकि उनकी जांच हो सके।

8. परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट के भीतर सुनिश्चित करें कि टेस्ट बुकलेट के सभी पृष्ठ ठीक से मुद्रित हैं और टेस्ट बुकलेट कोड और ओएमआर शीट सीरियल नंबर मेल खाते हैं। परीक्षा हॉल में क्वेश्चन बुकलेट व ओएमआरशीट का नंबर सेम होना चाहिए। पेपर शुरू करने से 5 मिनट पहले यह चेक कर लें।

9. पेपर खत्म होने से पहले कोई भी एग्जाम केंद्र से बाहर नहीं निकलेगा। परीक्षार्थी पेपर खत्म होने के बाद परीवीक्षक को कमिशन कॉपी व ओएमआर शीट सौंप कर जाएं। अपने साथ केवल कैंडिडेट कॉपी ही लेकर जाएं।

10. परीक्षा के दिन से पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान जांच लें और सत्यापित कर लें।

इस बार सीईटी कई बदलावों के साथ होगा। यह 3 साल के लिए मान्य होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। इसके साथ ही अभी तक सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 नंबर नहीं मिलेंगे। हरियाणा पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी CET के तहत होगी। यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो आपको 5वें गोले को भरना होगा, अन्यथा 0.95 नंबर काट लिए जाएंगे।

परीक्षा का पैटर्न:-

i. बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) की कुल संख्या: 100

ii. कुल अंक: 100

iii. परीक्षा की अवधि-1 घंटा 45 मिनट

3.3. न्यूनतम अर्हक अंक: -सामान्य श्रेणी: 50%

आरक्षित श्रेणी : 40%

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।