Hindi Newsकरियर न्यूज़Homework tips for students to complete it quickly Homework tips in hindi

Homework Tips: स्कूल होमवर्क करने में होती है परेशानी? फटाफट होमवर्क करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स!

  • Homework tips in hindi: आज के समय में बहुत सारी ऐसी स्मार्ट चीजें आ गईं हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स फटाफट अपना होमवर्क समय पर पूरा कर सकेंगे। साथ ही इन टिप्स को फॉलो करने से स्टूडेंट्स जल्द से जल्द अपना होमवर्क कर पाएंगे।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 10:34 PM
share Share

School Homework Tips: स्कूल होमवर्क करने में अक्सर बहुत सारे बच्चे को बहुत परेशानी आती है। छोटे बच्चों को होमवर्क कराना तो बहुत मुश्किल टास्क है। आज के समय में बहुत सारी ऐसी स्मार्ट चीजें आ गईं हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स फटाफट अपना होमवर्क समय पर पूरा कर सकेंगे। साथ ही इन टिप्स को फॉलो करने से स्टूडेंट्स जल्द से जल्द अपना होमवर्क कर पाएंगे।

1. अपने होमवर्क को प्लान कीजिए और एक लिस्ट बनाएं-

पहले आप अपने होमवर्क की लिस्ट बनाएं, कि कौन-से सब्जेक्ट में क्या काम मिला है। फिर इसके बाद यह पता कीजिए कि आपको होमवर्क में कितना टाईम लगेगा। फिर अपनी बनाई लिस्ट के अनुसार फटाफट अपना होमवर्क कीजिए।

2. होमवर्क का समय निश्चित करें-

माता-पिता अपने बच्चों को होमवर्क करने की एक अच्छी आदत लगाए। लेकिन उन्हें स्कूल से आने के तुरंत बाद होमवर्क करने के लिए मत कहिए। स्कूल से आने के बाद उनके लिए होमवर्क का टाईम टेबल बना दीजिए।

3. ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहें-

बच्चे जब होमवर्क करें तो मोबाईल,टीवी, लैपटॉप और अन्य गेम्स को उनसे दूर रखें। जिससे उनका ध्यान न भटकें और वे फटाफट मन लगाकर अपना होमवर्क पूरा कर लें।

4. शांत जगह पर होमवर्क करें-

बहुत सारे बच्चे होमवर्क करते समय टीवी देखते हैं या फिर किसी ऐसी जगह पर बैठते हैं, जहां चहल-पहल होती है। ऐसे में उनका ध्यान अपने आसपास की चीजों पर रहता है और एक घंटे के होमवर्क को दो घंटे में करते हैं। इसलिए होमवर्क किसी शांत जगह पर कीजिए।

5. खाते-पीते रहो-

स्कूल से आने के बाद हर एक बच्चा थक जाता है। इसलिए होमवर्क करने से पहले खाना खाएं और बहुत सारा पानी पीएं। जिससे आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे और आप एक्टिव हो जाएं। अब आप जल्दी से अपना होमवर्क कर पाएंगे।

6. होमवर्क के बीच में छोटा ब्रेक लें-

अगर मान लीजिए आपका होमवर्क एक घंटे या दो घंटे में पूरा होगा। तो आधे घंटे के बाद 5 मिनट का शॉर्ट ब्रेक जरूर लें। इसके बाद दोबारा फ्रेश होकर अपना होमवर्क करें।

7. सबसे पहले टफ सब्जेक्ट का होमवर्क कीजिए-

अगर आप आसान सब्जेक्ट से होमवर्क पहले करेंगे तो शायद आप उसके बाद मुश्किल सब्जेक्ट का होमवर्क करने के लिए आपका मन न चाहें और आप वह होमवर्क छोड़ दें। इसलिए पहले मुश्किल सब्जेक्ट का होमवर्क कीजिए और उसके बाद अपने पसंदीदा सब्जेक्ट का होमवर्क फटाफट आप कर लेंगे।

8. पढ़ाई सामान पास रखें-

होमवर्क करते समय स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई का सामान जैसे कॉपी, किताब ज्योमेट्री बॉक्स सब अपने पास रखें। जिससे आप बार-बार सामान लेने के लिए न उठें और आपका टाईम बर्बाद न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें