Teachers Day Wishes: आज शिक्षक दिवस पर 10 चुनिंदा SMS से टीचर का दिन बनाएं यादगार
- Happy Teachers Day Wishes in Hindi: शिक्षक दिवस के दिन शिष्य अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते हैं और उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं। आप भी इन खास संदेशों से भेजें हार्दिक शुभकामनाएं-
Happy Teachers Day 2024 Wishes and Messages: 5 सितंबर को हर वर्ष भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन स्कूल और कॉलेज में कई तरह के कॉम्पिटिशन व प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। शिक्षक दिवस के दिन शिष्य अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते हैं और उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं। आप भी शिक्षक दिवस के खास मौके पर भेजें ये बेस्ट व खास मैसेज-
- हर व्यक्ति देता है सम्मान,
वीरों का निर्माण करता है निर्माण।
इंसान को इंसान बनाता है,
ऐसे गुरु को करते हैं हम प्रणाम
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
2. गुमनामी में जी रहा था
पहचान बना दी आपने
गमों में जी रहा था
खुशियों से मुलाकात करा दी आपने
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3. शांति का पाठ आपने पढ़ाया,
अज्ञानता को आपने मिटाया
नफरत पर विजय आपने सिखाई
ऐसे गुरु को मेरा प्रणाम
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
4. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5. एक अच्छा शिक्षक एक लाइट की तरह होता है,
वह खुद को जलाकर होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
6. गुरु अज्ञानता को दूर करता है
ज्ञान की ज्योति जलाता है
गुरु देता है हमें शिक्षा
गलत राह से दिखता है सही राह
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
7. गुरु जी आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
8. गुरु की कोई आयु नहीं होती,
अगर आप अपने से छोटी आयु के,
व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह भी आपका गुरु है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
9. गुरु आपने किताबी ज्ञान के साथ सांसारिक ज्ञान भी दिया
आपने अच्छे और बुरे में भेद बताया
शिक्षक दिवस के मौके पर मैं आपको तहे दिल से प्रणाम करता हूं
हैप्पी टीचर्स डे
10. आप मेरे फेवरेट टीचर हैं, ये बात मैं हमेशा से नहीं बोल पाया
आप मेरे हमेशा अच्छे-बुरे में साथ रहे, फेल या पास में सपोर्ट किया
शुक्रिया आपके साथ और प्यार के लिए।
हैप्पी टीचर्स डे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।