Hindi Newsकरियर न्यूज़GUJCET 2025 gujarat common entrance test 2025 schedule released know details here

GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शेड्यूल जारी, जानें डिटेल्स

  • GUJCET 2025: गुजरात स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 23 मार्च, 2024 को हो सकता है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 10:29 AM
share Share

GUJCET 2025: गुजरात स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET), 2025 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। कक्षा बारहवीं के जो भी स्टूडेंट्स गुजरात के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और फार्मेसी के विभिन्न कॉलेजों या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें GUJCET 2025 की परीक्षा देनी होगी। गुजरात स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी करेगा।

गुजरात सीईटी 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें-

1. एप्लीकेशन फॉर्म तारीख- 25 जनवरी, 2025

2. एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख- 25 फरवरी, 2025

3. GUJCET 2025 एडमिट कार्ड- मार्च, 2025

4. GUJCET 2025 परीक्षा- 23 मार्च, 2025

आपको बता दें कि ये सभी तारीखें सम्भावित है, बोर्ड इन्हें बदल भी सकता है।

योग्यता –

पिछले वर्षों के अनुसार, गुजरात सीईटी 2025 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार को गणित और फिजिक्स अनिवार्य विषयों के रूप में और कैमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर के रूप में अन्य विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए या उपस्थित होना चाहिए। GUJCET के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक अंकों का न्यूनतम प्रतिशत कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत है।

GUJCET 2025 सिलेबस-

GUJCET 2025 के सिलेबस में कक्षा ग्यारहवीं और कक्षा बारहवीं दोनों के विषय शामिल होंगे। गुजरात स्टेट एजुकेशन बोर्ड इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए सिलेबस की रूपरेखा तैयार करेगा, जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री और गणित के प्रमुख विषय शामिल होंगे । इसके साथ सिलेबस में बायोलॉजी के टॉपिक शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें