Hindi Newsकरियर न्यूज़gujarat neet ug counselling 2024 round 2 registrations on medadmgujaratorg know document details here

Gujarat NEET UG Counselling 2024: गुजरात नीट यूजी 2024 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स

  • Gujarat NEET UG 2024 : गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 सितंबर, 2024 तक चलेगी। जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट डिटेल्स।

Gujarat NEET UG Counselling 2024: गुजरात नीट यूजी 2024 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 03:44 PM
हमें फॉलो करें

Gujarat NEET UG Counselling 2024 Round 2: एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (ACPUGMEC) ने गुजरात नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप की काउंसलिंग दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट medadmgujarat.org पर जाना होगा। आपकों बता दें कि राउंड 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 सितंबर तक ही चलेगी। इसलिए जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन नॉन-रिफंडेबल 1000 रुपये देकर PIN खरीदना होगा। गुजरात नीट यूजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक कैंडिडेट को 10,000 रुपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी।

ऑफिशियल नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि जिन कैंडिडेट ने राउंड 1 में 11,000 रुपये देकर ऑनलाइन PIN खरीदा था और उसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं किया है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी हेल्प सेंटर पर सबमिट नहीं की है, उन्हें फिर से ऑनलाइन PIN खरीदने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा और केवल हेल्प सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। कैंडिडेट को 14 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा और केवल हेल्प सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।

गुजरात नीट यूजी 2024: काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट medadmgujarat.org पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “यूजी लॉग इन” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना नीट 2024 रोल नंबर, अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, राशि और कैप्चा कोड डालकर ऑनलाइन PIN खरीदना होगा।

4. इसके बाद आपको यूजर आईडी और पिन डालकर लॉग इन करना होगा।

5. अब आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

6. इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

7. इसके बाद आपको एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा। और इसे डाउनलोड कर लीजिए।

गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए डॉक्यूमेंट-

1. NEET UG 2024 एडमिट कार्ड

2. NEET UG 2024 स्कोरकार्ड

3. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

4. कक्षा दसवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

5. कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

6. निवास प्रमाण पत्र

7. आईडी कार्ड

8. मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

9. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

10. कैरेक्टर सर्टिफिकेट

11. EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आय प्रमाणपत्र

12. माइग्रेशन सर्टिफिकेट

ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें